वनडे विश्व कप 2023: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड क्रिकेट टीम से 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। इस समय विजय रथ पर सवार मेजबान भारतीय टीम ने अपने सभी पांचों मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने अपने 5 में से 1 मैच में जीत दर्ज की हुई है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों को जानते हैं।
जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा भारत
भारत ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था। उस मैच में मोहम्मद शमी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। अगले मैच में भी भारतीय टीम शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
हर हाल में जीतना चाहेगा इंग्लैंड
सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी इंग्लिश टीम हर हाल में जीतने का प्रयास करेगी। इस विश्व कप में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का खराब प्रदर्शन रहा है। वह अहम मैच में अच्छी पारी खेलना चाहेंगे। इंग्लैंड अपनी सलामी जोड़ी से भी अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें वनडे प्रारूप में कुल 106 मैचों में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से 57 में भारत ने जीत दर्ज की है और 44 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 2 मैच टाई और 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। विश्व कप में भारत ने इंग्लैंड को 3 मैचों में हराया है और 4 में हार झेली है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
मौजूदा विश्व कप में कोहली ने 5 पारियों में 118.00 की औसत के साथ 354 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है। भारतीय कप्तान रोहित ने 5 ही पारियों में 62.20 की औसत से 311 रन बनाए हैं। वह भी 1 शतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज मलान ने 44.00 की औसत के साथ 220 रन बनाए हैं। बुमराह ने 5 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल, जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), जो रूट और शुभमन गिल। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और मोईन अली। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच 29 अक्टूबर (रविवार) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:0 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।