Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

वनडे विश्व कप 2023: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Oct 06, 2023
11:32 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के तीसरे मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से 7 अक्टूबर (शनिवार) को होना है। धर्मशाला में होने वाले मैच में दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। अब तक वैश्विक प्रतियोगिता में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को नहीं हराया है और इस बार टीम नया इतिहास रचने का प्रयास करेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

हेड-टू-हेड

बांग्लादेश ने जीते हैं ज्यादा मैच 

अब तक दोनों टीमें कुल 15 वनडे में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 9 में बांग्लादेश को जीत मिली है और 6 में अफगान टीम जीती है। वनडे विश्व कप में 2 बार दोनों टीमें आपस में भिड़ी हैं और दोनों में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है। पिछले विश्व कप संस्करण में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रन से शिकस्त दी थी।

बांग्लादेश

ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन 

बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन पिछले हफ्ते नेट्स पर अभ्यास के दौरान चोटिल हुए थे और वॉर्म अप मैचों में नहीं खेले थे। अब ऐसी खबर है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे। बांग्लादेश को बल्लेबाजी में लिटन दास और मेहदी हसन मिराज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: लिटन दास, तंजीद हसन, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।

अफगानिस्तान

इस संयोजन के साथ उतर सकती है अफगानी टीम 

अफगानिस्तानी टीम ने अपने वॉर्म-अप मैच में श्रीलंका को शिकस्त दी थी। उस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज ने शतक लगाया था। उनके अलावा रहमत शाह ने 93 रन की पारी खेली थी। अफगान टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने का दारोमदार इन बल्लेबाजों पर रहने वाला है। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, नवीन उल हक, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

मिराज ने अपने दोनों वॉर्म-अप मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। अनुभवी रहीम ने इस साल अब तक 15 वनडे पारियों में 45.76 की औसत और 90.83 की स्ट्राइक रेट के साथ 595 रन बनाए हैं। नबी ने वॉर्म-मैच में 4 विकेट चटकाए थे और वह बल्लेबाजी में भी कमाल करना चाहेंगे। राशिद को भारत के मैदानों पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने भारत में 13 वनडे मैचों में 21.08 की औसत से 23 विकेट लिए हैं।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो  

विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (उपकप्तान) और लिटन दास। बल्लेबाज: इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नबी और मेहदी हसन मिराज। गेंदबाज: राशिद खान, मुजीब उर रहमान और तस्कीन अहमद। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 7 अक्टूबर (शनिवार) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।