वनडे विश्व कप: भारत के आंकड़ों पर बाबर बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं
वनडे विश्व कप 2023 में शनिवार को भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। मैच की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने पत्रकारों से बातचीत में कई अहम बातों के जवाब दिए। वनडे विश्व कप में भारत एकतरफा जीत रिकॉर्ड (7-0) से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। आइए मैच से जुड़ी अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
हम कल अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे- बाबर
बाबर ने कहा, "मेरा मानना है कि अतीत में जो कुछ भी हुआ है उस पर ध्यान केंद्रित करने का कोई मतलब नहीं है। मेरा मानना है कि हमें उस पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है जो हमारे सामने है।" उन्होंने आगे कहा, "अल्लाह ने चाहा तो हम कल अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। मुझे टीम पर पूरा विश्वास है। हमने दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे।"
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच काफी तनाव वाला होता है- बाबर
पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, "भारत-पाकिस्तान के बीच मैच काफी तनाव वाला होता है। मैंने लड़कों से बस यही कहा है कि अपने आप को जीतने का सबसे अच्छा मौका दें। आप जो कर रहे हैं उसे करते रहें। अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करें और खुद पर अपना विश्वास बनाए रखें। अहमदाबाद एक है बड़ा स्टेडियम, बहुत सारे लोग आ रहे हैं, लेकिन यह हमारे लिए उनके सामने अच्छा प्रदर्शन करने का एक शानदार अवसर है।"
नसीम और शाहीन को लेकर क्या बोले बाबर?
बाबर ने नसीम शाह को लेकर कहा, "हमें नसीम की कमी खलेगी। जिस तरह से वह एशिया कप में गेंदबाजी कर रहा था वह बहुत प्रभावशाली था। एक टीम और एक कप्तान के रूप में हम उसे बहुत याद करते हैं।" शाहीन अफरीदी को लेकर कप्तान ने कहा, "वह हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। मेरा मानना है कि वह बड़े मैचों का गेंदबाज है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसने पिछले एक या दो मैचों में विकेट नहीं लिया है।"
वनडे क्रिकेट में 134 बार आमने-सामने हो चुके हैं भारत-पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 134 बार भिड़ंत हुई है। भारत ने इनमें से 56 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने 73 मैचों में बाजी मारी। इस बीच 5 मैच बेनतीजा भी रहे। दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर पूरे 10 साल बाद भिड़ंत होगी। पिछली बार दोनों टीमें 1 जून, 2013 को दिल्ली में आमने-सामने हुई थीं। तब भारत ने मैच 10 रन से जीता था।
विश्व कप के लिए भारत और पाकिस्तान के दल
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।