इब्राहिम जादरान ने रचा इतिहास, विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने
वनडे विश्व कप 2023 के 39वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी (129*) खेली है। यह उनके वनडे करियर का 5वां और विश्व कप में पहला शतक है। वह विश्व कप के इतिहास में शतक लगाने वाले अफगानिस्तान की ओर से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही जादरान की पारी
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से पारी की शुरुआत करने आए जादरान ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और 62 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया। उन्होंने पहले विकेट के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज (21) के साथ 38 रन जोड़े। इसके बाद रहमत (30) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। उन्होंने 131 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 143 गेंदों में 129 रन बनाकर नाबाद रहे।
जादरान ने शिनवारी का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा
इस शतक के साथ ही जादरान अब विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने समीउल्लाह शिनवारी (96) के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा। बता दें कि जादरान और शिनवारी विश्व कप में 90 से अधिक स्कोर वाले अफगानिस्तान के एकमात्र बल्लेबाज हैं। दिलचस्प रूप से अफगान टीम की ओर से विश्व कप में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी जादरान (87 रन बनाम पाकिस्तान, 2023) के ही नाम पर है।
विश्व कप 2023 में कैसा रहा जादरान का प्रदर्शन?
मौजूदा विश्व कप में यह जादरान के बल्ले से निकलने वाली दूसरी 50 से अधिक रनों की पारी रही। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 87 रन की पारी खेलते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज जादरान ने विश्व कप के इस संस्करण में 8 पारियों में 51.57 की औसत के साथ 361 रन बना लिए हैं। वह अपनी टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
जादरान ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
21 वर्ष और 330 दिन की उम्र में जादरान अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ मोहम्मद अशरफुल (20 साल, 282 दिन), सचिन तेंदुलकर (21 साल, 138 दिन) और डेविड गॉवर (21 साल, 309 दिन) हैं। जादरान अब ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध विश्व कप में तीसरे सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर वाले खिलाड़ी भी बने हैं।
शानदार रहा है जादरान का वनडे करियर
जादरान ने 2019 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की। वह अपनी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं। उन्होंने अब तक 27 वनडे में 53.00 की उम्दा औसत के साथ 1,272 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 162 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और इतने ही अर्धशतक अपने नाम किए हैं। उन्होंने वनडे रनों के मामले में नूर अली जादरान (1,216) को पीछे छोड़ा है।
इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले अफगानी बल्लेबाज हैं जादरान
जादरान के लिए यह साल अच्छा बीत रहा है। उन्होंने 2023 में लगभग 50 की औसत के साथ 839 रन बना लिए हैं। यह इस साल उनके बल्ले से निकलने वाला दूसरा शतक है। इसके अलावा वह 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वह इस साल वनडे प्रारूप में अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पिछले साल उन्होंने 71.83 की औसत के साथ 431 रन बनाए थे।