Page Loader
अफगानिस्तान के खिलाफ स्थगित हुई ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज, IPL के लिए फ्री हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स
टी-20 विश्व कप से पहले खेली जानी थी ये सीरीज

अफगानिस्तान के खिलाफ स्थगित हुई ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज, IPL के लिए फ्री हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स

लेखन Neeraj Pandey
Aug 15, 2021
04:00 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया गया है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत में टी-20 विश्व कप से पहले खेली जानी थी। हालांकि, अब टी-20 विश्व भारत से बाहर चला गया है और ऐसें में यह सीरीज भी स्थगित हो गई है। सीरीज के स्थगित होने का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के लिए फ्री हो गए हैं।

कारण

इस कारण स्थगित करनी पड़ी सीरीज

दोनों क्रिकेट बोर्ड्स की तरफ से जारी किए गए साझा बयान के मुताबिक टी-20 विश्व कप के UAE में होने की स्थिति में इस सीरीज को स्थगित किया गया है। बयान में बताया गया, "सही मैदान मिलने और क्वारंटाइन की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए सीरीज को स्थगित करना पड़ा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने के लिए शेड्यूल की गई त्रिकोणीय सीरीज को आयोजित करने की संभावनाओं को तलाश रही है।"

NOC

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को मिलेगा IPL के लिए NOC

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब साफ कर दिया है कि वह IPL में खेलने के लिए इच्छुक अपने खिलाड़ियों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) प्रदान करेगी। इस स्थिति में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों का IPL में खेलना तय हो गया है। पैट कमिंस पहले ही कंफर्म कर चुके हैं कि वह IPL में हिस्सा नहीं लेंगे। कमिंस पहली बार पिता बनने जा रहे हैं और इसी कारण उन्होंने यह निर्णय लिया है।

रिकी पोंटिंग

पोंटिंग चाहते हैं कि IPL में खेले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिग ने बीते शनिवार को कहा था कि तीन-चार महीने से क्रिकेट नहीं खेले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय क्रिकेट में वापसी करने की जरूरत होगी। उन्होंने आगे कहा, "संभवतः दुनिया की सबसे मजबूत टी-20 लीग में खेलकर खिलाड़ियों को लय हासिल करने में मदद मिलेगी। दुनिया के सारे बेस्ट खिलाड़ी वहां मौजूद होंगे। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा कि मुझे दिल्ली के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चाहिए।"

आराम

आठ स्टार खिलाड़ियों ने मई से नहीं खेली है क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के आठ स्टार खिलाड़ियों ने मई में IPL रुकने के बाद से प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेला है और उनके लिए सीधे टी-20 विश्व कप खेलना मुश्किल होगा। पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन और डेनिएल सैम्स ने खुद को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरों से दूर रखा था। ये खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम होंगे।