वनडे क्रिकेट: इन भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे तेज पूरे किए हैं 3,000 रन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
दुबई में हुए मैच में भारत ने जीत के लिए मिले 265 रन के लक्ष्य को 48.1 ओवर में हासिल किया।
इस मुकाबले में केएल राहुल ने 34 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए और इस दौरान अपने 3,000 वनडे रन पूरे किए।
इस बीच सबसे तेज 3,000 वनडे रन बनाने वाले भारतीयों के बारे में जानते हैं।
#1
शिखर धवन
शिखर धवन ने पारी के हिसाब से सबसे तेज 3,000 वनडे रन वाले भारतीय बनने का गौरव हासिल किया था।
क्रिकइंफो के अनुसार, धवन ने 2010 में अपने डेब्यू के बाद से 72 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी ।
उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक के साथ यह आंकड़ा छूआ था। इस बीच, उन्होंने इन 72 पारियों में 9 शतक भी लगाए थे।
कुल मिलाकर, उन्होंने 167 वनडे मैचों में 6,793 रन बनाकर संन्यास लिया था।
#2
विराट कोहली
हाल ही में 14,000 वनडे रन का आंकड़ा पार करने वाले विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
कोहली ने 3,000 वनडे रन पूरे करने के लिए 75 पारियों का सहारा लिया था।
उन्होंने 2012 में एडिलेड में कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के दौरान श्रीलंका के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।
कुल मिलाकर, अब उनके नाम 301 वनडे मैचों में 58.11 की औसत से 14,180 रन हैं।
#3
केएल राहुल
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 34 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए।
इस बीच उन्होंने कोहली (84) के साथ मिलकर 47 रन की साझेदारी निभाई।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज की 78 पारियों में 48.53 की औसत और 88.03 की स्ट्राइक रेट से 3,008 रन बनाए हैं।
वह 112 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 शतक और 18 अर्धशतक लगा चुके हैं।
#4
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू इस सूची में चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने अपनी 79वीं पारी में 3,000 वनडे रन का आंकड़ा छूआ था।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सिद्धू ने 1994 में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में विल्स वर्ल्ड सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।
कुल मिलाकर सिद्धू ने अपने वनडे करियर में 37.08 की औसत से 4,413 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल थे।