वनडे क्रिकेट: सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब जीतने वाले शीर्ष खिलाड़ी
वनडे क्रिकेट में एक शानदार खिलाड़ी के रूप में सचिन तेंदुलकर ने काफी समय तक राज किया है। इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन इसी खिलाड़ी के नाम है। उनके संन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने उनके कई रिकॉर्ड्स तोड़े। वनडे क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अब कोहली के नाम ही है। इन सब के बीच आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जीती हैं।
सचिन तेंदुलकर (15)
इस सूची में पहले स्थान पर तेंदुलकर हैं। उन्होंने साल 1989 में भारत के लिए अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह साल 2012 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 463 मैच खेले और इस दौरान वह 108 वनडे सीरीज का हिस्सा रहे। तेंदुलकर ने 15 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'का खिताब अपने नाम किया। उनके नाम 44.83 की औसत से 18,426 रन हैं। उन्होंने 49 शतक जड़े हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200* रन है।
विराट कोहली (11)
इस सूची में दूसरे स्थान पर कोहली हैं। साल 2008 में पहला वनडे मैच खेलने वाले कोहली ने अब तक 295 मैच खेले हैं। इस दौरान वह 72 वनडे सीरीज का हिस्सा रहे हैं और 11 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने 58.18 की उम्दा औसत के साथ 13, 906 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 50 शतक और 72 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है।
सनथ जयसूर्या (11)
इस सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं। उन्होंने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 1989 में खेला था। आखिरी बार यह खिलाड़ी 2011 में खेलते हुए नजर आए था। 445 मैच के दौरान वह 111 सीरीज का हिस्सा रहे। इस दौरान वह 11 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने। जयसूर्या 32.36 की औसत से 13,430 रन बनाने में सफल रहे थे। उनके बल्ले से 28 शतक निकले थे।
शॉन पोलक (9)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। साल 1996 से 2008 तक यह खिलाड़ी वनडे मुकाबला खेला। इस दौरान उन्होंने 303 मैच खेले। वह 60 वनडे सीरीज का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने 9 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब अपने नाम किया। पोलाक ने 26.45 की औसत से 3,519 रन बनाए थे। इसके अलावा 24.50 की औसत से 393 विकेट भी लिए थे।
क्रिस गेल (8)
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। वह 1999 से 2019 तक वनडे क्रिकेट मुकाबला खेले थे। इस दौरान गेल 301 मैच में अपनी टीम का हिस्सा रहे और 71 सीरीज खेली। उन्हें 8 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला था। गेल अपने करियर में 37.83 की औसत से 10,480 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके बल्ले से 25 शतक और 54 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 215 रन था।