Page Loader
वनडे क्रिकेट: शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर  
राहुल द्रविड़ के नाम शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा वनडे पारी खेलने का रिकॉर्ड है (तस्वीर: X/@ICC)

वनडे क्रिकेट: शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर  

Aug 23, 2023
08:15 am

क्या है खबर?

इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे क्रिकेट का विश्व कप खेला जाना है। सभी टीमें विश्व कप की तैयारी में लग गई है। दुनिया की 10 टीमें विश्व कप में हिस्सा लेंगी, ऐसे में इस टूर्नामेंट का रोमांच सिर चढ़ कर बोलने वाला है। विश्व कप के ठीक पहले वनडे क्रिकेट का एशिया कप भी खेला जाना है। ऐसे में आइए वैसे बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने बिना खाता खोले 100 या उससे ज्यादा वनडे पारियां खेली हैं।

#1

राहुल द्रविड़ (भारत): 120 पारियां

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों में भारत के लिए 10,000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा किया है। क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में राहुल भारत के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। राहुल के नाम बिना खाता खोले सर्वाधिक वनडे पारी (120) खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 29 अगस्त, 2019 से 6 फरवरी, 2004 तक शून्य पर आउट हुए बिना लगातार 120 पारी खेली थी।

#2

मार्टिन क्रो (न्यूजीलैंड): 119 पारियां

मार्टिन क्रो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं। टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए ढेर सारे रन बनाए हैं। 1980 और 1990 के दशक में वह दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने 143 वनडे में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है और 140 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 119 पारियों में कम से कम 1 रन जरूर बनाए हैं। द्रविड़ के बाद वह सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

#3

केप्लर वेसल्स (दक्षिण अफ्रीका): 105 पारियां

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केप्लर वेसल्स ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों का प्रतिनिधित्व किया है। 109 वनडे मैचों में उन्होंने 3,367 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। वेसल्स ने पूरे वनडे करियर लगातार 105 पारियों के दौरान शून्य पर आउट नहीं हुए थे। विश्व क्रिकेट में सिर्फ यही 3 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में खाता खोले बिना 100 या उससे ज्यादा पारियों खेली हैं।

#4

सक्रिय खिलाड़ियों में इस खिलाड़ी के नाम है रिकॉर्ड  

सक्रिय खिलाड़ियों में वनडे क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा पारियां न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने खेली हैं। उन्होंने 2016 से लेकर अब तक 68 वनडे पारियों में कम से कम 1 रन जरूर बनाया है। विलियमसन चोट के कारण अभी टीम से बाहर चल रहे हैं। वह वनडे विश्व कप तक न्यूजीलैंड की टीम में वापस लौट सकते हैं।