न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: विलियम ओरूर्के ने डेब्यू टेस्ट में झटके 9 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विलियम ओरूर्के ने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट अपने नाम किए हैं। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए। यह उनके करियर का पहला ही 5 विकेट हॉल है। उन्होंने पहली पारी में भी 4 विकेट झटके थे। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ओरूर्के ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
ओरूर्के ने इस शानदार प्रदर्शन के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह डेब्यू टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे शानदार आंकड़े दर्ज करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मार्क क्रेग (8-188) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
कैसी रही ओरूर्के की गेंदबाजी?
ओरूर्के ने दूसरी पारी में 13.5 ओवर गेंदबाजी की और 4 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 34 रन देखर 5 विकेट लिए। उन्होंने नील ब्रांड (34), वैन टोंडर (1), डेविड बेडिंघम (110), वॉन बर्ग (2) और डेन पैटर्सन (7) को पवेलियन की राह दिखाई। पहली पारी में इस गेंदबाज ने 18.2 ओवर गेंदबाजी की थी और 4 मेडन ओवर के साथ 59 रन खर्च करते हुए 4 विकेट झटके थे।
ओरूर्के के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
ओरूर्के ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 15 मुकाबले खेले हैं और इसकी 30 पारियों में 28.02 की औसत से 50 विकेट झटके हैं। लिस्ट-A करियर में इस खिलाड़ी ने 23 मैच खेले हैं और इसकी 23 पारियों में 19.69 की औसत से 42 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/20 का रहा है। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 24 मैच में 24 विकेट झटके हैं।
न्यूजीलैंड के लिए 3 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं ओरूर्के
22 साल के ओरूर्के न्यूजीलैंड के लिए 3 वनडे मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक खेले 3 मुकाबलों में 23.00 की औसत से 5 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/47 का रहा है। ओरूर्के न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रहे हैं। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने और अपनी तेज गति के लिए जाने जाते हैं।
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 235 रन पर खत्म हो गई और टीम ने न्यूजीलैंड को 267 रन का लक्ष्य दिया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए बेडिंघम (110) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ओरूर्के के अलावा न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 15 ओवर में 3 मेडन ओवर के साथ 2 विकेट लिए। दूसरी पारी में मैट हेनरी, रचिन रविंद्र और निल वैगनर को 1-1 विकेट मिला।