संजू सैमसन को दूसरे वनडे से बाहर किए जाने पर पूर्व क्रिकेटरों ने दी प्रतिक्रियाएं
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने दो बदलाव किए। शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन की जगह दीपक चाहर और दीपक हूडा को टीम में मौका मिला। भारतीय कप्तान शिखर धवन ने स्पष्ट किया कि संजू को टीम में इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि भारतीय टीम को गेंदबाजी में छठे विकल्प की जरूरत थी। सैमसन को बाहर किए जाने पर कुछ पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, उन पर नजर डालते हैं।
सैमसन को टीम से बाहर करना कड़ा निर्णय है- मुरली कार्तिक
पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक ने प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, "भारत के टॉप-6 में कोई गेंदबाजी नहीं करता, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सैमसन को टीम से बाहर करना कड़ा निर्णय है। हम सब बात करते हैं कि वो कितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह आते हैं और अच्छे रन बनाते हैं। दक्षिण अफ्रीका अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। इसलिए उन्हें लगातार मौके मिलने चाहिए थे।"
नेहरा ने टीम चयन पर उठाए सवाल
पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि सैमसन को एक मैच के बाद टीम से बाहर नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, "भारत ने दो बदलाव किए। मेरे हिसाब से शार्दुल ने खराब नहीं किया, लेकिन उनके पहले दीपक चाहर को मौका मिलना चाहिए था। आपने पहले शार्दुल को मौका दिया और अब एक मैच के बाद उन्हें हटाना उचित नहीं है इसी तरह दीपक हूडा को हटाकर सैमसन को लाया गया और अब उन्हें भी हटा दिया गया।"
इस मुद्दे पर क्या बोले वसीम जाफर?
वसीम जाफर ने ट्विट करते हुए लिखा, 'अच्छा खेलने के बावजूद संजू को बाहर किया गया क्योंकि हमारे पास पर्याप्त आलराउंडर नहीं थे।' उन्होंने आगे विकल्पों के अभाव के बारे में लिखा, 'हम ऑलराउंडर को अच्छी तरह से प्रबंधित नहीं करते हैं। हमारे आस-पास सीमित विकल्प हैं और हम उन्हें उच्च स्तर पर जल्दी मौका देते हैं और खराब प्रदर्शन के बीच जल्दी बाहर भी कर देते हैं। वहीं बल्लेबाजों ने नेट्स में गेंदबाजी करना बंद कर दिया है।'
पहले वनडे में पंत और सैमसन का प्रदर्शन
सैमसन ने पहले वनडे में 38 गेंदों में 36 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने श्रेयस अय्यर (80) के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी की थी। वहीं इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। दूसरी तरफ पंत ने पहले वनडे में 23 गेंदों में 15 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में निराश किया था।
बारिश के कारण रद्द हुआ दूसरा वनडे
न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। हैमिल्टन में आयोजित हुए इस मुकाबले में केवल 12.5 ओवर का खेल हो पाया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने एक विकेट खोकर 89 रन बनाए थे, तभी तेज बारिश शुरू हो गई। तीसरा मुकाबला 30 नवंबर को हेग्ले ओवल में खेला जाएगा। पहला मैच कीवि टीम ने सात विकेट से जीता था, जिससे वह सीरीज में 1-0 से आगे है।