न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द
न्यूजीलैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। हैमिल्टन में आयोजित हुए इस मुकाबले में केवल 12.5 ओवर का खेल हो पाया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने एक विकेट खोकर 89 रन बनाए थे, तभी तेज बारिश शुरू हो गई। तीसरा मुकाबला 30 नवंबर को हेग्ले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। पहला मैच कीवियों ने 7 विकेट से जीता था, जिससे वह सीरीज में 1-0 से आगे है।
न्यूजीलैंड बनाम भारत वनडे मैचों के आंकड़े
न्यूजीलैंड और भारत वनडे में 112 बार आपस में भिड़े हैं। भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 50 जीते हैं, एक मैच टाई रहा है जबकि छह मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका हैं। न्यूजीलैंड टीम ने घर में अपना लगातार 13वां वनडे (पिछली मैच) जीता था। यह घर पर उनकी अब तक की सबसे बड़ी विनिंग स्ट्रीक बन गई है। कीवी टीम ने 2019 में भारत के खिलाफ अपने घर पर अंतिम बार वनडे मैच हारा था।
न्यूजीलैंड में कैसा है भारत का वनडे रिकॉर्ड?
भारत का न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे मैचों में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। मेहमान टीम ने अब तक यहां 44 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 14 ही जीते हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 26 बार मुकाबला अपने पक्ष में करने में कामयाब रही है। इस दौरान एक मैच टाई रहा और तीन मैचों के परिणाम नहीं निकल सके। भारत ने न्यूजीलैंड में अब तक (2009 और 2019) में सिर्फ दो सीरीज जीती है।
सीरीज में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
वनडे में अय्यर (1,379) को हार्दिक पांड्या (1,386) को पछाड़ने के लिए सात रनों की जरूरत है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (855) को वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे करने के लिए 145 रनों की आवश्यकता है। युजवेंद्र चहल (118) एक विकेट लेते ही कुलदीप यादव (118) और चार विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह (121) से आगे निकल जाएंगे। तेज गेंदबाज टिम साउथी (202) दो विकेट और लेते ही न्यूजीलैंड के तीसरे सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
सीरीज में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें
टॉम लैथम ने पहले वनडे में 104 गेंदों में नाबाद 145 रन बनाए थे। उन्होंने अब तक भारत के विरुद्ध 18 वनडे मैचों में 65.07 की उम्दा औसत से 846 रन बनाए हैं। कप्तान केन विलियमसन, भारतीय कप्तान शिखर धवन और श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल पर भी सबकी नजरें रहेंगी। गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन अच्छी लय में नजर आए थे। उन्होंने पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था।