रोहित शर्मा सबसे कम मुकाबलों में 75 जीत हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 302 रन से हराया।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल का टिकट भी कटाया। यह रोहित शर्मा की बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75वीं जीत थी।
ऐसे में वह सबसे कम मुकाबलों में 75 मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। रोहित ने सिर्फ 101 मुकाबलों में 75 में जीत दर्ज कर ली हैं।
आंकड़े
कोहली ने 112 मैचों में किया था यह कारनामा
बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 जीत के लिए दूसरे सबसे कम मैच विराट कोहली ने लिए थे। कोहली की कप्तानी में भारत ने 112 मुकाबलों में 75 मैच जीते थे।
इस सूची में तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी (135), चौथे पर सौरव गांगुली (149) और 5वें पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (161) हैं।
रोहित का वनडे में बतौर कप्तान जीत का प्रतिशत 77.50 का है और यह धोनी, विराट, गांगुली और राहुल द्रविड़ से भी बेहतर है।
प्रदर्शन
रोहित का बतौर कप्तान प्रदर्शन
रोहित ने बतौर कप्तान 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से 5 जीते हैं, 2 में हारे हैं और 2 ड्रॉ रहे हैं।
उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 41 वनडे खेलकर 31 में जीत और 9 में हार झेली है। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है।
रोहित की कप्तानी में भारत ने 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 39 में जीत और 12 में हार का सामना करना पड़ा है।