Page Loader
अब अच्छा प्रदर्शन करके पिता का सपना पूरा करना है मेरा लक्ष्य- मोहम्मद सिराज

अब अच्छा प्रदर्शन करके पिता का सपना पूरा करना है मेरा लक्ष्य- मोहम्मद सिराज

लेखन Neeraj Pandey
Nov 24, 2020
11:39 am

क्या है खबर?

पिछले हफ्ते भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने के कारण सिराज उन्हें आखिरी बार देख भी नहीं सके। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सिराज को भारत आने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने टीम के साथ रुकने का निर्णय लिया। अब सिराज ने खुलासा किया है कि उनकी मां ने उन्हें टीम के साथ रुकने और पिता का सपना पूरा करने के लिए कहा था।

बयान

मां ने कहा अच्छा प्रदर्शन करके पिता का सपना पूरा करो- सिराज

BCCI.tv से बात करते हुए सिराज ने कहा, "मैंने अपनी मां से बात की तो उन्होंने भी मुझसे यहीं रुकने के लिए कहा और अच्छा प्रदर्शन करके पिता का सपना पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करके पिता का सपना पूरा करना है।" सिराज ने पिता को याद करते हुए कहा कि वह उनके सबसे बड़े समर्थक थे और यह उनके लिए बहुत बड़ी क्षति है।

कोशिश

IPL के अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश में थे सिराज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने का फल सिराज को मिला और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट सीरीज टीम में शामिल किया गया था। सिराज IPL के अपने प्रदर्शन को लगातार जारी रखने की कोशिश में थे, लेकिन पिता के मौत की खबर उनके लिए बड़े सदमे के रूप में आई। विराट कोहली और अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही बोर्ड भी उन्हें ढांढस बंधाने का काम रही है।

विराट कोहली

विराट भाई के शब्दों ने अच्छा महसूस कराया- सिराज

सिराज ने कहा कि अब उनका विचार है कि वह अपने पिता का सपना पूरा करेंगे और भले ही वह दुनिया में नहीं है, लेकिन प्रेरणा के लिए हमेशा साथ रहेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे अच्छा लगा कि इस मुश्किल घड़ी में किस तरह मेरे साथी खिलाड़ियों ने मुझे सपोर्ट किया। विराट भाई ने कहा कि मजबूत रहो और अपने पिता का सपना पूरा करो। उनके सकारात्मक शब्दों ने मुझे अच्छा महसूस कराया।"

करियर

काफी बेहतरीन रहा है सिराज का फर्स्ट-क्लास करियर

2015 से घरेलू क्रिकेट खेल रहे सिराज का फर्स्ट-क्लास करियर काफी प्रभावशाली रहा है। सिराज ने अब तक खेले 36 फर्स्ट-क्लास मैचों में 147 विकेट चटकाए हैं। 23 की गेंदबाजी औसत रखने वाले सिराज ने चार बार पारी में पांच या उससे अधिक और दो बार मैच 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। 2019-20 सीजन में उन्होंने हैदराबाद के लिए पांच मैचों में 19 विकेट चटकाए थे।