Page Loader
विंबलडन 2021: राउंड ऑफ-16 में गैरिन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जोकोविच
जीत के बाद जश्न मनाते जोकोविच

विंबलडन 2021: राउंड ऑफ-16 में गैरिन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जोकोविच

लेखन Neeraj Pandey
Jul 05, 2021
07:58 pm

क्या है खबर?

विंबलडन 2021 के राउंड ऑफ-16 मुकाबले में विश्व के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जीत हासिल कर ली है। क्रिस्चियन गैरिन को 6-2 6-4 6-2 से हराते हुए जोकोविच ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 20वीं वरीयता प्राप्त चिली के गैरिन मैच की शुरुआत से ही संघर्ष करते दिखे और उनके पास जोकोविच के अनुभव का कोई जवाब नहीं था।

पहला सेट

पहले सेट में रहा जोकोविच का दबदबा

मैच की शुरुआत से ही जोकोविच ने अपना दबदबा बनाए रखा और पहला सेट केवल 23 मिनट में अपने नाम कर लिया। पहले सेट में 2-0 से आगे होने के बाद जोकोविच ने एक समय अपनी बढ़त 5-1 कर ली थी। गैरिन ने एक गेमप्वाइंट हासिल करके अंतर को कम करने की कोशिश की, लेकिन जोकोविच ने 6-2 से सेट अपने नाम कर लिया। पहले सेट में गैरिन ने लगातार गलती की थी।

दूसरा और तीसरा सेट

दूसरे और तीसरे सेट में भी छाए रहे जोकोविच

दूसरे सेट में गैरिन ने अच्छी वापसी की और पहले तीन में से दो गेमप्वाइंट जीते, लेकिन वह इसे जारी नहीं रख सके। जोकोविच ने वापसी की और स्कोर 5-4 कर लिया। इसके बाद 6-4 से उन्होंने दूसरा सेट भी अपने नाम कर लिया। तीसरे सेट में भी जोकोविच ही छाए रहे और लगातार उन्होंने गैरिन को छकाया। 5-1 से आगे रहने के बाद जोकोविच ने 6-2 से सेट अपने नाम किया।

क्वार्टर फाइनल

12वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जोकोविच

16वीं बार विंबलडन खेल रहे जोकोविच ने 12वीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। वह किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में 50वीं बार पहुंचे हैं। 2018 और 2019 में विंबलडन जीतने वाले जोकोविच लगातार तीसरे साल खिताब जीतने की कोशिश में हैं। वह अब तक पांच बार विंबलडन जीत चुके हैं। अब तक केवल दो बार ऐसा हुआ है कि जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद बाहर हुए हैं।

जानकारी

पहली बार पहला राउंड पार कर सके हैं गैरिन

यह चौथा मौका था जब गैरिन विंबलडन में हिस्सा ले रहे थे। इस साल को छोड़ दें तो अन्य तीन सालों में वह प्रतियोगिता के पहले राउंड को भी पार नहीं कर सके थे। इस साल उन्होंने अपने पहले तीन मैच जीते थे।