
नोवाक जोकोविच ने जीता फ्रेंच ओपन का खिताब, फाइनल में कैस्पर रूड को हराया
क्या है खबर?
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है।
जोकोविच ने कैस्पर रूड को सीधे सेटों में हराकर अपना तीसरा रोला गैरां खिताब जीता।
यह सर्बियाई दिग्गज का 23वां ग्रैंडस्लैम है और उन्होंने इस मामले में राफेल नडाल (22) को पीछे छोड़ दिया है।
फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने रूड को 7-6, 6-3, 7-5 से मात दी।
आइए इस पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
फ्रेंच ओपन
जोकोविच ने तीसरी बार जीता फ्रेंच ओपन
जोकोविच ने रोला गैरां में 92 मुकाबलों में जीत और 16 में हार झेली है।
उन्होंने 2012, 2014 और 2015 में अपने पहले तीन फाइनल हारे थे और आखिरकार 2016 में पहली बार ये खिताब जीता था।
वह 2020 में एक बार फिर उपविजेता रहे और 2021 में वह दूसरी बार विजेता बने थे।
फ्रेंच ओपन के 3 खिताब के साथ जोकोविच ने अब (ओपन एरा) मैट विलेंडर, इवान लेंडल और गुस्तावो कुर्टेन की बराबरी कर ली है।
फाइनल
ग्रैंड स्लैम के फाइनल में कैसा रहा है जोकोविच का प्रदर्शन?
जोकोविच ने आज अपने करियर का 34वां पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम फाइनल खेला।
रोजर फेडरर (31) और नडाल (30) उनके बाद सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
जोकोविच का अब स्लैम फाइनल में जीत-हार का रिकॉर्ड 23-11 का हो गया है।
रोला गैरां में अपने 3 खिताबों के अलावा उन्होंने 6 बार विंबलडन, 4 बार US ओपन और रिकॉर्ड 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब जीते हैं।
करियर
कैसा रहा है जोकोविच का ग्रैंड स्लैम करियर?
जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में 92 मैच जीते हैं, जबकि 16 में उन्हें हार मिली है। यह इकलौता ऐसा ग्रैंडस्लैम है, जिसमें उन्होंने 90 से अधिक जीत हासिल की है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनका रिकॉर्ड 89-8 का रहा है।
इसी तरह जोकोविच का विंबलडन में 86-10 और US ओपन में 81-13 का रिकॉर्ड हैं।
उनका ग्रैंड स्लैम में जीत-हार का रिकॉर्ड 348-47 है, जो सिर्फ फेडरर (369-60) से ही कम है।
जानकारी
साल 2023 में कोई भी स्लैम मुकाबला नहीं हारे हैं जोकोविच
जोकोविच ने फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास को हराकर 2023 का ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। उन्होंने अब साल का दूसरा और सबसे बड़ा ग्रैंड स्लैम इवेंट जीता है। इसमें जोकोविच की जीत-हार का रिकॉर्ड 14-0 है, यानी उन्होंने इस साल कोई स्लैम मुकबाला नहीं गंवाया।
सफर
फ्रेंच ओपन में अच्छी लय में नजर आए जोकोविच
जोकोविच ने एलेक्जेंडर कोवासेविक को 6-3, 6-2, 7-6 से मात देकर शुरुआत की।
दूसरे दौर में उन्होंने मार्टन फुकसोविक्स को 7-6, 6-0, 6-3 से हराया। जोकोविच ने तीसरे दौर में अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 7-6, 7-6, 6-2 से मात दी। राउंड-16 में उन्होंने जुआन पाब्लो वेरिलस के खिलाफ 6-3, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की।
क्वार्टर फाइनल में उन्होंने कैरेन खाचानोव को 4-6, 7-6, 6-2, 6-4 से मात दी।
सेमीफाइनल में उन्होंने कार्लोस अल्कराज की चुनौती को पार किया था।
रूड
लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में हारे रूड
रूड ने अपना लगातार दूसरा फ्रेंच ओपन फाइनल खेला और इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
पिछले सीजन में उन्हें 14 बार के रोला गैरां चैंपियन नडाल ने हराया था। विशेष रूप से यह रूड का तीसरा पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम फाइनल था।
बता दें कि 2022 के US ओपन फाइनल में उन्हें कार्लोस अलकराज ने हराया था। वह अब तक कोई ग्रैंड स्लैम फाइनल नहीं जीत सके हैं।