नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 से हुए बाहर, सेमीफाइनल के दौरान चोट के कारण छोड़ा कोर्ट
क्या है खबर?
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 से बाहर हो गए हैं।
शुक्रवार को जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ पुरुष एकल सेमीफाइनल मुकाबले के पहले सेट में चोट लगने के बाद उन्होंने कोर्ट छोड़ दिया। पहला सेट ज्वेरेव ने 7-6 से अपने नाम किया था।
इससे पहले जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्कराज के खिलाफ 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
बयान
जोकोविच ने क्या दिया बयान?
मैच के बाद 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने कहा, "मैंने अपनी मांसपेशियों की चोट को ठीक करने के लिए हर संभव कोशिश की। पहले सेट के अंत में मुझे दर्द बढ़ने लगा और उस समय मेरे लिए इसे संभालना बहुत मुश्किल हो गया था। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण अंत था, लेकिन मैंने कोशिश की।"
बता दें कि अल्कराज के खिलाफ मैच में भी उन्हें चोट लगी थी, लेकिन मेडिकल टाइम आउट लेकर उन्होंने वापसी की और मुकाबला जीता।
उम्मीद
जोकोविच ने जताई वापसी की उम्मीद
जोकोविच ने कहा, "मेरी चोट कितनी गंभीर है, मुझे नहीं पता। ऐसा नहीं है कि मैं अब हर ग्रैंड स्लैम के बारे में चिंता कर रहा हूं कि मैं चोटिल हो जाऊंगा या नहीं, लेकिन पिछले कुछ सालों में आंकड़े मेरे खिलाफ हैं। यह सच है कि पिछले कुछ सालों में मैं काफी चोटिल रहा हूं। मुझे नहीं पता कि इसका वास्तव में क्या कारण है, लेकिन मैं आगे बढ़ता रहूंगा। मैं और अधिक स्लैम जीतने का प्रयास करता रहूंगा।"