टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच ने किया बड़ा दावा, कहा- मुझे ऑस्ट्रेलिया में "जहर" दिया गया
क्या है खबर?
टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
साल 2022 में जोकोविच को मेलबर्न में हिरासत में लिया गया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 से पहले यात्रा दस्तावेजों में गलत जानकारी दी थी।
इसके बाद उनका वीजा रद्द कर ऑस्ट्रेलिया से वापस भेज दिया गया था। कानूनी कार्यवाही के दौरान वह मेलबर्न के एक होटल में थे। उनका कहना है कि यहीं उन्हें जहर दिया गया था। ये पूरी घटना कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी।
बयान
जोकोविच ने क्या कहा?
जोकोविच ने GQ से बात करते हुए कहा, "मुझे कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। मुझे एहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे ऐसा खाना खिलाया गया था, जिससे मेरे शरीर में जहर बन गया। ऐसा सिर्फ इसी तरह हो सकता था।"
उन्होंने ने उसे गंभीर फ्लू जैसा बताया, जिसके कारण लगातार स्वास्थ्य चुनौतियों के बाद उनकी जांच की गई।
उन्होंने आगे कहा, "मेरे शरीर में सीसा और पारा सहित भारी धातुओं का स्तर से उच्च स्तर पर था।"
मामला
क्या था पूरा मामला?
जोकोविच के यात्रा दस्तावेजों में काफी गलती थी। उन्होंने कोविड-19 के लिए कोई टीकाकरण नहीं करवाया था। इसी कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया था।
ये उस समय ऑस्ट्रेलिया के सख्त प्रवेश नियमों का उल्लंघन था। कानूनी और सार्वजनिक हंगामे के कारण उन्हें निर्वासित कर दिया गया, जिससे टेनिस स्टार को 2022 ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर होना पड़ा था।
इसी विवाद और टीकाकरण आवश्यक होने के कारण वह यूएस ओपन में भी प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाए थे।
महसूस
अभी भी असहज महसूस करते हैं जोकोविच
इस मुश्किल समय के बाद जोकोविच 2023 में ऑस्ट्रेलिया लौटे और कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपना 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।
हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया था कि इस अनुभव ने उन्हें लंबे समय तक आघात पहुंचाया है।
जोकोविच ने कहा, "पिछले 2 बार जब मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंचा तो पासपोर्ट नियंत्रण से गुजरते हुए 3 साल पहले की यादें ताजा हो गईं। मैं अभी भी इमिग्रेशन से गुजरते समय असहज महसूस करता हूं।"
रिकॉर्ड
ये बड़े रिकॉर्ड्स हैं जोकोविच के नाम
जोकोविच ने अब तक 10 ऑस्ट्रेलिया ओपन, 3 फ्रेंच ओपन, 7 विंबलडन और 4 US ओपन जीते हैं। वह सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी हैं।
उन्होंने अपना पहला खिताब साल 2008 में जीता था। साल 2023 में 36 साल और 111 दिन की उम्र में जोकोविच US ओपन में पुरुष एकल खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए थे।
इसके बाद उन्होंने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक भी जीता था।