Page Loader
ऑस्ट्रेलियन ओपन: नोवाक जोकोविच ने 10वीं बार बनाई फाइनल में जगह
नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में बनाई जगह (फोटो: ट्विटर/@AustralianOpen)

ऑस्ट्रेलियन ओपन: नोवाक जोकोविच ने 10वीं बार बनाई फाइनल में जगह

Jan 27, 2023
05:05 pm

क्या है खबर?

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी खिलाड़ी टॉमी पॉल को सेमीफाइनल में 7-5, 6-1, 6-2 से हराते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। जोकोविच 10वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। जोकोविच अब तक एक भी बार टूर्नामेंट का फाइनल नहीं हारे हैं। जोकोविच ने अब तक 21 ग्रैंड स्लैम जीते हैं और राफेल नडाल (22) के सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश में हैं।

रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया में अदभुत रहा है जोकोविच का रिकॉर्ड

जोकोविच जनवरी 2018 से ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोई मैच नहीं हारे हैं। वह इस टूर्नामेंट में लगातार 27 मैच जीत चुके हैं और लगातार सबसे अधिक 25 मैच जीतने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में जोकोविच ने लगातार 40वां मुकाबला जीता है। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने एडिलेड इंटरनेशनल का खिताब जीता था। जोकोविच ने सबसे अधिक नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है।