LOADING...
IPL 2023 के साथ-साथ वनडे विश्व कप भी मिस कर सकते हैं चोटिल ऋषभ पंत- रिपोर्ट
ऋषभ पंत 30 दिसंबर को सड़क हादसे में घायल हुए थे (फोटो: ट्विटर/@RishabhPant17)

IPL 2023 के साथ-साथ वनडे विश्व कप भी मिस कर सकते हैं चोटिल ऋषभ पंत- रिपोर्ट

Jan 06, 2023
12:29 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब उनके स्वास्थ्य को लेकर एक गंभीर जानकारी सामने आ रही है, जिससे उनके फैंस काफी निराश हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत की चोट काफी गंभीर है और उनके कम से कम 8-9 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने की संभावना है। आइये जानते हैं पंत के स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानकारी।

उपचार

पंत का वनडे विश्व कप में खेल पाना मुश्किल- रिपोर्ट

फिलहाल पंत का उपचार मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है। इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम के करीबी सूत्रों ने इस विकेटकीपर के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। अस्पताल के डॉक्टरों का मानना है कि पंत को ठीक होने में सितंबर से अक्टूबर तक का समय लग सकता है। इसका मतलब ये हुआ कि वह वनडे विश्व कप समेत कई बड़े टूर्नामेंट शायद नहीं खेल पाएंगे।

डॉक्टर्स का बयान

पंत के स्वास्थ्य को लेकर क्या कह रहे हैं डॉक्टर्स?

डॉ दिनशॉ पादरीवाला (कोकिलाबेन अस्पताल में स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक्स के निदेशक) के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने गुरुवार को पंत की जांच की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक पंत के घुटने की सूजन कम नहीं होती, तब तक कोई MRI या सर्जरी नहीं की जा सकती। डॉक्टर्स के अनुसार, पंत को गंभीर लिगामेंट टीयर है और उन्हें पूरी तरह से सामान्य प्रशिक्षण दिनचर्या में वापस आने में लंबा वक्त लगेगा।

BCCI

हम हर संभव तरीके से उसकी देखभाल करेंगे- BCCI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंत के स्वास्थ्य को लेकर BCCI अधिकारियों से भी संपर्क किया, लेकिन बोर्ड के अधिकारी इस समय सीधी टिप्पणी करने बच रहे हैं। IPL अध्यक्ष अरुण धूमल ने इस बारे में कहा, "हम हरसंभव तरीके से उसकी देखभाल करेंगे। इस समय उनकी चोट को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी कोरी अटकलबाजी होगी। डॉक्टरों को उनकी पूरी जांच करने दें। फिलहाल हम उनकी चोट की स्थिति पर कोई भी बयान नहीं दे सकते हैं।"

दावे

पंत का इलाज भारत में होगा या लंदन में?

BCCI ने बुधवार को पंत को देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद बोर्ड तय करेगा कि पंत का ऑपरेशन भारत में ही कराया जाए या उन्हें सर्जरी के लिए लंदन ले जाया जाएगा। फिलहाल फोकस पंत के घावों से उबरने पर है। जब तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक डॉक्टर पारदीवाला की निगरानी में पंत का लिगामेंट इंजरी का इलाज जारी रहेगा।

रिकवरी टाइम

लिगामेंट सर्जरी रिकवरी में कितना समय लगता है?

देहरादून में डॉक्टर्स को सूजन और दर्द के कारण पंत के घुटने और टखने की MRI रोकनी पड़ी थी। उनकी चोट की गंभीरता का पता तभी चलेगा जब सूजन थोड़ी कम हो जाएगी। प्रारंभिक परीक्षणों के अनुसार, ऐसा लगता है कि पंत को टखने और घुटने दोनों की सर्जरी करानी होगी। घुटने के लिगामेंट की सर्जरी से रिकवर होने में आमतौर पर छह महीने लगते हैं, लेकिन चूंकि वे एक विकेटकीपर हैं इसलिए उन्हें ज्यादा वक्त लग सकता है।

संभावना

इन सीरीज/टूर्नामेंट्स से बाहर रह सकते हैं पंत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत के स्वास्थ्य की ताजा स्थिति देखते हुए इन सीरीज/टूर्नामेंट्स से बाहर रहने की संभावना जताई जा रही है। जो इस प्रकार हैं- भारत बनाम न्यूजीलैंड: 3 वनडे और 3 टी-20, जनवरी-फरवरी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 4 टेस्ट और 3 वनडे, फरवरी-मार्च इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023: अप्रैल-मई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: जून (अगर भारत क्वालीफाई करता है) भारत का वेस्टइंडीज दौरा: जुलाई एशिया कप 2023: सितंबर ICC वनडे विश्व कप: अक्टूबर/नवंबर

जानकारी

30 दिसंबर को दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हुआ था हादसा

पंत 30 दिसंबर को सड़क मार्ग द्वारा हरिद्वार से दिल्ली आ रहे थे। तभी रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ के पास सुबह करीब 5:30 बजे उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जलती हुई कार से पंत बमुश्किल बाहर निकले थे।