
ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर: बाबर आजम समेत ये खिलाड़ी नामांकित
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार (30 दिसंबर) को 'सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022' के पुरस्कार के लिए चार खिलाड़ियों को नामित किया है।
इस सूची में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और न्यूजीलैंड के टिम साउथी का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों के लिए यह साल काफी बेहतरीन रहा है।
ऐसे में आइए इन सभी के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
बाबर आजम
बाबर ने इस साल बल्ले से किया कमाल
बाबर ने इस साल बल्ले से ऐसा कमाल किया की बड़े-बड़े रिकॉर्ड धराशाई हो गए।
बाबर सभी प्रारूपों में कैलेंडर वर्ष में 2,000 रन के आंकड़े को पार करने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने 54.12 की औसत से 2,598 रन बनाए, जिसमें आठ शतक और 17 अर्द्धशतक शामिल थे।
वनडे में उन्होंने नौ मैचों में 679 रन बनाए और इतने ही टेस्ट में 1,184 रन ठोक दिए। 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 735 रन बनाए हैं।
कारनामा
इस साल दो अन्य श्रेणियों में भी नामांकित हुए बाबर
बाबर को इस साल हर फॉर्मेट में किए गए शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है।
उन्हें इस साल 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' और 'वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए भी नामांकित किया गया है।
28 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल नौ वनडे मैचों में 84.87 की शानदार औसत के साथ 679 रन बनाए हैं। इसमें उनके तीन शतक भी शामिल हैं।
इस साल वनडे में उनकी कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सभी तीनों सीरीज भी जीती है।
यादगार
स्टोक्स के लिए यादगार रहा ये साल
2019 में इस ट्रॉफी के विजेता स्टोक्स को इस मर्तबा दूसरी बार नामांकित किया गया है। इसके अलावा उन्हें 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया है।
इस साल उन्होंने अपनी कप्तानी में 10 में से नौ टेस्ट जीते। बल्ले से दो शतकों समेत 870 रन बनाए और 26 विकेट भी लिए।
उन्होंने नौ टी-20 मैचों में 143 रन बनाए और सात विकेट लिए तथा नौ वनडे मैचों में 679 रन बनार उपयोगिता दिखाई।
प्रदर्शन
जिम्बाब्वे के लिए संकटमोचक बने सिकंदर
सिकंदर इस साल जिम्बाब्वे के लिए संकटमोचक के रूप में उभरे हैं।
वह टी-20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में वो 600 से अधिक रन बनाकर टॉप परफॉर्मरों में से एक रहे हैं।
इस साल उन्होंने वनडे में 49.61 की औसत से 645 रन बनाए, जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं।
वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 745 रन बनाए हैं।
वह ICC वनडे और टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामित हुए हैं।
गेंदबाजी
साउथी ने इस साल लिए हैं 65 विकेट
साउथी इस साल न्यूजीलैंड के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।
उन्होंने अब तक 65 से विकेट ले लिए हैं, जो एक कैलेंडर वर्ष में एक कीवी गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं।
साउथी आठ टेस्ट मैचों में 28 विकेट लेकर अपने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
पुरुषों के टी-20 विश्व कप में उन्होंने 6.57 की इकॉनमी रेट से पांच मैचों में सात विकेट लिए थे।