भारत बनाम न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, पहला मैच नहीं खेलेंगे कोहली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट के लिए आराम दिया गया है, लेकिन वह दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। टेस्ट सीरीज की टीम में प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। लगातार क्रिकेट खेल रहे अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
शमी और बुमराह को दिया गया आराम
जून से ही बॉयो-बबल का हिस्सा रहने वाले सीनियर तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। शमी और बुमराह की गैरमौजूदगी में इशांत शर्मा और उमेश यादव गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। मोहम्मद सिराज के लिए भी यह एक शानदार मौका होगा। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिला है जो लंबे समय से भारतीय टीम में आने के लिए दरवाजा खटखटा रहे थे।
चार साल से अधिक समय के बाद टेस्ट टीम में हुई जयंत की वापसी
लगभग चार साल से अधिक के समय के बाद जयंत यादव की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। जयंत ने फरवरी 2017 में भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। भारत के लिए खेले चार टेस्ट में जयंत ने 11 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 45.6 की औसत के साथ 228 रन भी बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। जयंत और रविंद्र जडेजा टीम में दो ऑलराउंडर होंगे।
रोहित नहीं होंगे टेस्ट सीरीज का हिस्सा
टी-20 सीरीज में टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। अजिंक्या रहाणे को पहले टेस्ट के लिए कप्तान बनाया गया है। युवा श्रेयस अय्यर को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट सीरीज की टीम में छह विशुद्ध बल्लेबाज और दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। अनुभवी रिद्धिमान साहा के विकेट के पीछे रहने की अधिक उम्मीद है।
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
अजिंक्या रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।