Page Loader
भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास मैच की जरूरत नहीं- कोच मैकडोनाल्ड
ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले महीने भारत दौरे पर आएगी (फोटो: ट्विटर/@CricketAus)

भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास मैच की जरूरत नहीं- कोच मैकडोनाल्ड

Jan 02, 2023
11:41 am

क्या है खबर?

फरवरी-मार्च में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के हेडकोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि टेस्ट सीरीज से पहले उनकी टीम को अभ्यास मैच की जरूरत नहीं होगी। पिछले साल की शुरुआत में पाकिस्तान दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच नहीं खेला था और सीरीज 1-0 से जीती थी। बता दें, 9 फरवरी से भारत में चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाना है।

बयान

ऑस्ट्रेलिया में ही कर सकते हैं अच्छी तैयारी- मैकडोनाल्ड

मैकडोनाल्ड ने बताया कि पिछली कुछ सीरीज में उनकी टीम ने टूर गेम नहीं खेला है और उन्हें शायद इसकी जरूरत भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "भारत में हमें एक सेंटर विकेट की जरूरत होगी और अधिकतर खिलाड़ी भारत जा चुके होने के कारण अधिक समय नहीं लेंगे। पाकिस्तान दौरे से पहले हमने मेलबर्न में ही अच्छी तैयारी की थी और इस बार भी हम वैसा कर सकते हैं।"