IPL 2020: कोरोना वायरस के कारण 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होंगे विदेशी खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के आयोजन पर कोरोना वायरस के चलते गहरा संकट मंडराने लगा है। कोरोना के प्रभाव और टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर IPL गवर्निंग काउंसिल 14 मार्च को बैठक करेगी जिसमें बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के भी शामिल होने की उम्मीद है। इससे पहले जानकारी मिली है कि भारत सरकार द्वारा वीजा पर लगाई पाबंदी के कारण 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ सकेंगे।
15 अप्रैल तक नहीं आ सकेंगे विदेशी खिलाड़ी
मिली जानकारी के मुताबिक IPL में खेलने के लिए विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल तक भारत में नहीं आ सकेंगे। एक सूत्र ने बताया, "विदेशी खिलाड़ी जो IPL में खेलते हैं वे बिजनेस वीजा कैटेगिरी में आते हैं। सरकार के आदेशानुसार अब वे 15 अप्रैल तक भारत में नहीं आ सकते हैं।" IPL का आयोजन होगा अथवा नहीं, इसके बारे में सूत्र ने कहा कि 14 मार्च को होने वाली मीटिंग में इस पर फैसला लिया जा सकता है।
IPL के आयोजन के विरोध में हैं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में IPL का आयोजन नहीं कराया जाना चाहिए और इसे या तो स्थगित किया जाए या फिर रद्द कर दिया जाए। उन्होंने कहा था, "हम दर्शकों से भरे स्टेडियम में IPL का आयोजन कराने का रिस्क नहीं ले सकते हैं। IPL के मैच दर्शकों के बिना खेले जाएं या फिर इसे रद्द किया जाए। गुुरुवार को विधानसभा में इस पर फैसला लिया जाएगा।"
कर्नाटक भी नहीं करना चाहती है IPL होस्टिंग
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में IPL के काफी मैच खेले जाते हैं और यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का होम ग्राउंड है। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स की माने तो कर्नाटक सरकार ने केंद्र सरकार को एक खत लिखा है और IPL के मैच होस्ट करने में असमर्थता जताई है। दरअसल बेंगलुरु में बीते सोमवार को एक इंजीनियर के कोरोना से पीड़ित होने का मामला सामने आया है और कर्नाटक सरकार IPL के दौरान मामलों के बढ़ने का भय खा रही है।
कोरोना के कारण क्रिकेट के इन इवेंट्स पर पड़ा है असर
कोरोना के चलते इसी महीने खेली जाने वाली एशिया और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो टी-20 मैचों को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने स्थगित कर दिया है। इसके अलावा मुंबई में संन्यास ले चुके क्रिकेटर्स के बीच सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए खेली जा रही रोड सेफ्टी सीरीज़ पर भी इसका असर पड़ा है। अब तक हजारों दर्शक मैच देखने स्टेडियम पहुंच रहे थे, लेकिन अब बचे हुए मुकाबले दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
15 अप्रैल तक के लिए भारत ने निलंबित किया है वीजा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोना को महामारी घोषित करने और खुद को इससे बचाने के लिए भारत सरकार ने सभी वीजा 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिए हैं। 15 अप्रैल तक राजनयिक, सरकारी, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, एम्प्लॉयमेंट और प्रोजेक्ट वीजा को छोड़कर अन्य सभी वीजा 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। वीजा का यह निलंबन आज रात 12:00 बजे से शुरु होगा।