बाबर आज़म बोले- कोहली से अभी नहीं हो सकती मेरी तुलना, उनके जैसा बनना मेरा मकसद
इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर विराट कोहली का मौजूदा वक्त में कोई सानी नहीं है। समय-समय पर कई खिलाड़ियों की कोहली से तुलना की जाती है, लेकिन आंकड़ो के आधार फिलाहल वर्तमान में कोई भी बल्लेबाज़ कोहली के करीब नहीं है। कई पूर्व क्रिकेटर और प्रशंसक पाकिस्तान के बाबर आज़म को भी कोहली जैसा कहते हैं, लेकिन उनका इस बारे में कुछ और ही कहना है।
कोहली से मेरी तुलना अभी नहीं हो सकती- बाबर
पाकिस्तान की नई रन मशीन के नाम से विख्यात बाबर आज़म का मानना है कि अभी उनकी तुलना विराट कोहली से नहीं की जा सकती है। हालांकि, भविष्य में वह कोहली जैसा ज़रूर बनना चाहते हैं। खुद को भारतीय कप्तान का प्रशंसक बताने वाले 24 साल के बाबर आज़म ने न्यूज़ एजेंसी PTI को दिए साक्षात्कार में कहा कि उनकी चाहत टेस्ट और वनडे रैंकिंग में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज़ विराट कोहली की बराबरी करना है।
मैं वहां पहुंचना चाहता हूं, जहां आज कोहली हैं- बाबर
बाबर ने कहा, "देखिए विराट कोहली पहले ही बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं। वह अपने देश के एक महान खिलाड़ी हैं। अभी उनसे मेरी तुलना नहीं की जा सकती है। लेकिन हां, मैं ज़रूर वहां पहुंचना चाहता हूं, जहां आज वह हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मीडिया और कुछ लोग उनसे मेरी तुलना करते हैं, लेकिन मुझे एहसास है कि उनके बराबर पहुंचने के लिए मुझे बहुत रन बनाने होंगे। इसीलिए मैं अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहा हूं।"
मैं कोहली की तरह मैच विनर खिलाड़ी बनना चाहता हूं- बाबर
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में टेस्ट करियर का अपना तीसरा शतक लगाने वाले बाबर आज़म ने कहा कि वह कोहली की तरह मैच विनर खिलाड़ी बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "अब अगर कोई मेरी तुलना कोहली या स्मिथ से करता है, तो मैं दबाव महसूस नहीं करता हूं। क्योंकि मैं अब सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान देता हूं। मैं घंटो तक अपने वीडियो देखता हूं, जिससे मैं अपनी गलतियों की पहचान कर सकूं और उसे दोबारा रिपीट न करूं।"
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाना चाहते हैं बाबर आज़म
पिछले तीन टेस्ट में दो शतक और एक अर्धशतक लगाने वाले बाबर आज़म ने आगे कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाना चाहते हैं। साथ ही टेस्ट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा, "मैं टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाना चाहता हूं। आपको अपने लक्ष्य निर्धारित करने होते हैं, जैसे कि सभी शीर्ष खिलाड़ी करते हैं। मैंने टेस्ट क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने को अपना लक्ष्य बनाया है।''
तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 रैंकिंग में हैं कोहली और बाबर
मौजूदा वक्त में दो बल्लेबाज़ (कोहली और बाबर) ही तीनों फॉर्मेट में ICC की रैंकिंग में टॉप-10 में हैं। कोहली टेस्ट-वनडे में पहले और टी-20 में 10वें नंबर पर हैं। वहीं बाबर टी-20 में पहले, वनडे में तीसरे और टेस्ट में 9वें नंबर पर हैं।
टी-20 और वनडे में बाबर ने 50 से ज्यादा की औसत से बनाए हैं रन
कोहली ने जहां इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50+ की औसत से रन बनाए हैं, वहीं बाबर ने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में 50+ औसत से रन बनाए हैं। टेस्ट में लंबे समय तक छह नंबर पर बल्लेबाज़ी करने वाले बाबर ने इस फॉर्मेट में 39.67 की औसत से रन बनाए हैं। इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट के 42 मैचों में कोहली ने 2,370 रन बनाए हैं। वहीं बाबर आज़म के नाम इस साल 35 मैचों में 1,922 रन हैं।