कोरोना मामलों में वृद्धि के बावजूद नहीं होगा महिला विश्व कप के कार्यक्रम में बदलाव
क्या है खबर?
कोरोना के मामलों में लगातार उछाल के बाद न्यूजीलैंड में क्रिकेट को लेकर बड़े फैसले लिए जा रहे हैं, लेकिन इससे आगामी महिला विश्व कप पर प्रभाव नहीं पड़ने वाला हैं। टूर्नामेंट के CEO ने साफ कर दिया है कि विश्व कप के कार्यक्रम में बदलाव नहीं किया जाएगा।
04 मार्च से शुरु होने वाले टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले लेंगी और कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे।
बयान
नहीं होगा वर्तमान शेड्यूल में बदलाव
टूर्नामेंट के CEO एंड्रिया नेल्सन ने कहा कि पिछले 12 महीनों में हमने बहुत सारे प्लान बनाए, लेकिन हम वर्तमान शेड्यूल को नहीं बदलने वाले हैं।
उन्होंने आगे कहा, "कई टीमों वाले टूर्नामेंट का आयोजन वर्तमान माहौल में मुश्किल है। न्यूजीलैंड में जो मैदान हैं वो काफी छोटे हैं और उनमें होटल भी नहीं है। इन चीजों को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट का आयोजन काफी अलग होने वाला है।"
कार्यक्रम
छह मैदानों में खेले जाने हैं विश्व कप के मुकाबले
वर्तमान शेड्यूल के हिसाब से महिला विश्व कप के मुकाबले माउंट माउंगअनुई, डुनेडिन, वेलिंग्टन, ऑकलैंड, हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाने हैं। फिलहाल फैंस के आने को लेकर भी दरवाजे खुले रखे गए हैं।
न्यूजीलैंड में जो वर्तमान नियम है उसके मुताबिक एक जगह पर अधिक से अधिक 100 वैक्सीनेटेड लोग ही इकट्ठा हो सकते हैं। विदेश से आने वाले लोगों के लिए अनिवार्य क्वारंटाइन रखा गया है।
स्थगित
दोबारा स्थगित नहीं होगा टूर्नामेंट
महिला विश्व कप आयोजन फरवरी-मार्च 2021 में किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया था।
नेल्सन ने कहा, "टूर्नामेंट की पहली टीम न्यूजीलैंड में पहुंच चुकी है। दूसरी टीम अगले हफ्ते आने वाली है। हम अपनी तैयारियों को लेकर सही दिशा में बढ़ रहे हैं। फिलहाल हमारे पास टूर्नामेंट को दोबारा स्थगित करने के लिए कोई जानकारी नहीं है।"
बदलाव
न्यूजीलैंड के घरेलू अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में हुआ है बदलाव
बीते गुरुवार को न्यूजीलैंड के घरेलू अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में बदलाव किए गए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुरुष टीम की टेस्ट सीरीज एक ही मैदान में खेली जाएगी। इसके अलावा न्यूजीलैंड और भारतीय महिला टीम के बीच होने वाले इकलौते टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज भी एक ही मैदान में खेली जाएगी।
मार्च में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जिसमें तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। यह तीनों मुकाबले नेपियर में आयोजित होंगे।
जानकारी
ऐसी है न्यूजीलैंड में कोरोना की स्थिति
न्यूजीलैंड में पिछले 24 घंटे में 150 नए संक्रमण दर्ज किए गए और अब देश में कुल सक्रिय मामले 1,320 पहुंच गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 15,615 पहुंच गई है।