
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह मिलने की है पूरी उम्मीद- नितीश राणा
क्या है खबर?
जुलाई में भारतीय टीम कई स्टार खिलाड़ियों के बिना ही लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद दिख रही है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा भी लगातार घरेलू क्रिकेट में प्रभावित कर रहे हैं और उन्हें इस बात की उम्मीद है कि इस बार उन्हें भारतीय टीम से बुलावा जरुर आएगा।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
उम्मीद
इस बार बुलावा आने की पूरी उम्मीद है- राणा
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक राणा ने PTI को बताया कि मेरे दिमाग में यह बात घूम रही है कि इस बार मुझे बुलावा जरूर आएगा और मैं इसके लिए तैयार भी हूं।
उन्होंने आगे कहा, "यदि आप पिछले तीन सालों में मेरा घरेलू और IPL प्रदर्शन देखें तो मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि आज नहीं तो कल मुझे इसका फायदा जरूर मिलने वाला है।"
लिस्ट-ए
लिस्ट-ए में अच्छा रहा है राणा का प्रदर्शन
2013 में दिल्ली के लिए लिस्ट-ए डेब्यू करने वाले राणा अब तक 58 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इन मैचों में 41.27 की औसत के साथ 1,940 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं।
आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर राणा ने अब तक लिस्ट-ए में 194 चौके और 52 छक्के लगाए हैं। राणा ओपनिंग से लेकर चार नंबर तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
IPL
IPL में लगातार प्रभावित करते आ रहे हैं राणा
2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स आने के बाद से राणा ने लगातार निरंतरता दिखाई है। इस सीजन को छोड़ दें तो राणा ने KKR के लिए अपने पिछले तीन सीजनों 300 से अधिक रन बनाए हैं। वह KKR के लिए नौ अर्धशतक लगा चुके हैं।
निलंबित हुए इस सीजन में वह सात मैचों में 201 रन बना चुके थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। इस सीजन वह ओपनिंग करते दिखे थे।
शेड्यूल
ऐसा है भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम
ANI के अनुसार, आगामी 13 जुलाई को होने वाले पहले वनडे से भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला क्रमशः 16 और 19 जुलाई को खेला जाएगा।
तीन मैचों की टी-20 की शुरुआत 22 जुलाई को होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा टी-20 मैच 24 जुलाई, जबकि तीसरा और अंतिम टी-20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। स्पोर्ट्स्टार के मुताबिक पूरी लिमिटेड ओवर्स सीरीज कोलम्बो में ही खेली जा सकती है।