दिल्ली के लिए नहीं खेलना चाहते हैं नीतीश राणा और ध्रुव शौरी, DDCA से मांगी NOC
ध्रुव शौरी और नितीश राणा ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की मांग की है। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने औपचारिक रूप से एसोसिएशन से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। पिछला घरेलू सीजन खत्म होने के बाद से ही दोनों खिलाड़ी विकल्प तलाश रहे थे। वे अपने करियर की दिशा से नाखुश थे और उन्होंने औपचारिक रूप से आगे बढ़ने का अपना इरादा स्पष्ट कर दिया था।
बाहर किए जाने से नाखुश हैं राणा
जनवरी में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ राणा ने 11 और 6* रन बनाए थे। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से खुद को बाहर कर लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछला सीजन खत्म होने के बाद राणा विकल्प तलाश रहे थे। पिछले सीजन के बीच में जिस तरह उन्हें बाहर किया गया था, उससे वह खुश नहीं थे। वह मुंबई के खिलाफ मैच के लिए लौटे और फिर हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था।
वनडे और टी-20 भी खेलना चाहते हैं ध्रुव
ध्रुव वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन लंबे प्रारूप में महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन जाने से उनकी संभावनाएं कम होती जा रही हैं। उन्होंने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में 135 रन बनाए, लेकिन सेमीफाइनल में वह अपनी फॉर्म को दोहरा नहीं सके। रिपोर्ट के मुताबिक, वह दिल्ली के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। उन्हें सफेद बॉल क्रिकेट में जितने मौके मिलते हैं वह इससे खुश नहीं थे। अभी भी वह सफेद बॉल क्रिकेट खेलना चाहते हैं।