Page Loader
IPL 2023: RCB के खिलाफ SRH की ओर से नितीश रेड्डी ने किया डेब्यू, जानिए आंकड़े
SRH ने आंध्र प्रदेश के नितीश रेड्डी को 20 लाख रुपये में खरीदा था। (तस्वीर: ट्विटर/@SunRisers)

IPL 2023: RCB के खिलाफ SRH की ओर से नितीश रेड्डी ने किया डेब्यू, जानिए आंकड़े

May 18, 2023
08:45 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) से हो रहा है। राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। इस मैच से SRH के युवा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने डेब्यू किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं। SRH ने आंध्र प्रदेश के रेड्डी को 20 लाख रुपये में खरीदा था।

प्रदर्शन

अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन

नितीश ने 10 प्रथम श्रेणी मैच की 17 पारियों में 11.76 की औसत और 47.50 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 27 विकेट भी हासिल किए हैं। 14 लिस्ट ए मैच की 11 पारियों में उन्होंने 32.55 की औसत और 93.31 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 10 विकेट चटकाए हैं। वहीं 5 टी-20 में रेड्डी ने 23 की औसत और 95.83 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए हैं।