वेस्टइंडीज बनाम भारत: चौथे टी-20 में विराट कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में ताबड़तोड अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले 3 मुकाबलों में उन्होंने 42.67 की औसत और 148.84 की स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए हैं। वह तिलक वर्मा (139) के बाद टी-20 सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पूरन फ्लोरिडा में खेले जाने वाले चौथे मैच में विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
27 रन बनाते ही कोहली को पछाड़ देंगे पूरन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मुकाबलों में पूरन तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 18 मुकाबलों में 34 की औसत से 544 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर कोहली हैं, जिन्होंने 14 मैच की 13 पारियों में 57 की औसत और 151 की स्ट्राइक रेट से 570 रन बनाए हैं। चौथे मैच में 27 रन बनाते ही पूरन कोहली को पीछे छोड़ देंगे।
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में बनाए हैं सर्वाधिक रन
रोहित शर्मा ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित ने 22 मुकाबलों में 38.50 की औसत और 142.88 की स्ट्राइक रेट से 693 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन भी रोहित ने बनाए हैं। दूसरे नंबर पर विराट, तीसरे पर बाबर आजम (540), चौथे पर डेविड वार्नर (489) और 5वें पर क्विंटन डिकॉक (423) हैं।