निकोलस पूरन बने लिमिटेड ओवर्स में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के नए कप्तान
हाल ही में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर किरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन को लिमिटेड ओवर्स में अपना नया कप्तान बनाया है। पूरन को पहले भी वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी का प्रमुख दावेदार माना जाता रहा है क्योंकि पहले भी उन्होंने पोलार्ड की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई की है। नए कप्तान पूरन को अब शे होप द्वारा उप-कप्तान के रूप में मदद मिलती रहेगी।
नेशनल टीम का कप्तान बनना गर्व की बात-पूरन
कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद पूरन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह नेशनल टीम का कप्तान बनने के बाद काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "यह एक बेहतरीन रोल है। कप्तान बनाया जाना अब तक के मेरे करियर का हाइलाइट रहा है और मैं अपनी टीम को फैंस तथा ईमानदार समर्थकों के लिए अच्छी चीजें करने के लिए प्रेरित करना चाहूंगा।"
सिलेक्शन पैनल को भरोसा परिपक्व हो चुके हैं पूरन
पूरन को नया कप्तान बनाए जाने के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट जिमी एडम्स ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि पूरन इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा, "सिलेक्शन पैनल को भरोसा है कि निकोलस खिलाड़ी के तौर पर परिपक्व हो चुके हैं और वह उनकी कप्तानी के स्किल से प्रभावित भी हैं। दुनियाभर की टी-20 लीग्स में खेलने के कारण उनके पास अनुभव की कमी नहीं है।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
फुलटाइम कप्तान के रूप में पूरन पहली बार मई के अंत में वेस्टइंडीज टीम की अगुवाई करेंगे। वह 31 मई से शुरु हो रही नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगे।
ऐसी रही पोलार्ड की कप्तानी
पोलार्ड को 2019 में वनडे और टी-20 टीमों के लिए वेस्टइंडीज का कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्होंने दोनों प्रारूपों में कुल 61 मैचों में टीम का नेतृत्व किया, जिनमें से 25 में जीत हासिल की। पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान (वनडे), श्रीलंका (टी-20), और इंग्लैंड (टी-20) के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीती। वह वेस्टइंडीज के साथ 2012 में टी-20 विश्व कप भी जीत चुके हैं।