WWE रॉयल रंबल 2019: पुरुष रॉयल रंबल मैच में रेसलर्स से भिड़ने पहुंची महिला रेसलर
विमेंस रॉयल रंबल में 30 महिला रेसलर्स ने भाग लिया था और उसके बाद मेंस रॉयल रंबल में 30 पुरुष रेसलर्स के भाग लेने की बारी थी। 29 रेसलर रिंग में जा चुके थे और 30वें नंबर पर रिंग में जाने की बारी आर ट्रुथ की थी। वह बैकस्टेज से निकलकर आए और दर्शकों का अभिवादन करने लगे। इतने में विमेंस रॉयल रंबल में भाग ले चुकी नाया जैक्स ने उनके ऊपर हमला बोल दिया।
आर ट्रुथ पर किया हमला
आर ट्रुथ को बड़ी मुश्किल से रॉयल रंबल जाने का टिकट मिला था और इसी वजह से वह अपने एंट्री को सेलीब्रेट कर रहे थे। हालांकि इसी बीच नाया जैक्स ने उन पर हमला बोला दिया और उनकी जगह खुद रिंग में चली गईं। रॉयल रंबल में ऑफिशियली भाग लेने वाली नाया पहली महिला रेसलर बन गईं। रिंग में पहुंचते ही उन्होंने पुरुष सुपरस्टार्स पर हमला बोल दिया और रे मिस्टेरियो और रैंडी ओर्टन तक से भिड़ गईं।
आर ट्रुथ पर हमला करतीं नाया
ओर्टन और मिस्टेरियो का हुईं शिकार
रैंडी ओर्टन ने नाया पर हमला बोलना चाहा लेकिन नाया उन पर भारी पड़ीं। फिर नाया ने मिस्टेरियो को हवा में उठा लिया। लेकिन डॉल्फ जिगलर ने सीधा उनके मुंह पर तगड़ी लात दे मारी जिसके बाद उनका संतुलन बिगड़ने लगा। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर रे मिस्टेरियो ने अपना मशहूर 6-1-9 जड़ दिया। नाया इन सबसे उबर पाती इसके पहले ओर्टन का RKO उनका इंतजार कर रहा था।
पुरुष रेसलर्स का नाया पर हमला
रॉयल रंबल 2019 के विजेता
रॉयल रंबल 2019 के दो अलग-अलग मुकाबलों में 30 महिला और 30 पुरुष रेसलर्स ने रिंग में जोर-आजमाइश की। महिलाओं के रॉयल रंबल मैच को बैकी लिंच ने सरप्राइज एंट्री लेकर जीत लिया वहीं पुरुषों के रॉयल रंबल मैच को सैथ रॉलिंस ने जीता।