न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: दूसरे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम 24 फरवरी से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। इंग्लिश टीम पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करती आ रही है। जून 2022 से अब तक इंग्लिश टीम ने 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 9 में जीत हासिल की है। इस सीरीज में भी टीम 1-0 से आगे है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
इंग्लैंड नहीं करना चाहेगी प्लेइंग इलेवन में बदलाव
पहले टेस्ट में इंग्लैंड को मिली शानदार जीत के बाद वह दूसरे मैच में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी। गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने पहले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी में हैरी ब्रुक और बेन डकेट ने अच्छी पारियां खेली थी। संभावित एकादश: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, वहीं मैट हेनरी व्यक्तिगत कारणों से पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे। दूसरे टेस्ट में टिम साउथी के साथ मैट हेनरी और नील वैगनर अन्य तेज गेंदबाज हो सकते हैं। संभावित एकादश: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी और नील वैगनर।
हेड टू हेड दोनों टीमों के आंकड़े
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों के बीच अब तक 111 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 52 जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड सिर्फ 12 मैच ही जीतने में कामयाब रही है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 47 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। दोनों देशों के बीच पिछली टेस्ट सीरीज 2022 में खेली गई थी, जिसे मेजबान इंग्लैंड ने 3-0 से अपने नाम किया था।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
विलियमसन (7,651) न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर (7,683) को पछाड़कर सबसे सफल बल्लेबाज बनने से 32 रन दूर हैं। टॉम लैथम 5,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले सातवें न्यूजीलैंड बल्लेबाज बनने से 80 दूर हैं। साउथी (355) को डेनियल विटोरी (361) को पीछे छोड़ने के लिए 6 विकेटों की दरकार है। स्टोक्स को 200 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 6 विकटों की जरूरत है। बेन डकेट 1,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से केवल 36 रन दूर हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ओली पोप और टॉम ब्लंडेल बल्लेबाज: केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रुक और टॉम लैथम। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स (कप्तान) और डेरिल मिचेल। गेंदबाज: जेम्स एंडरसन (उपकप्तान), टिम साउथी और ओली रॉबिन्सन। न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी (शुक्रवार) से वेलिंगटन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर लाइव देखा जा सकता है।