टॉम लैथम टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड बनाने को हैं तैयार, जानिए उनके आंकडे़
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन पूरे करने के करीब हैं। 30 वर्षीय लैथम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ये कारनामा कर सकते हैं। लैथम ऐसा करने वाले सिर्फ 7वें कीवी टीम के बल्लेबाज होंगे। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा है लैथम का टेस्ट करियर?
लैथम ने 71 टेस्ट खेले हैं और 41.34 की औसत से 4, 920 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है। ये पारी उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली थी। घर में उन्होंने 45.56 की औसत से 2,415 रन बनाए हैं। विदेशी सरजमीं पर उन्होंने 39.33 की औसत से 2,805 रन बनाए हैं। न्यूट्रल वेन्यू (तटस्थ स्थान) पर लैथम ने 32.30 की औसत से 420 रन बनाए हैं।
लैथम ये रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम
लैथम के टेस्ट क्रिकेट में अभी (4,920) रन हैं। वह 5,000 टेस्ट रन बनाने से 80 रन दूर हैं। वह ऐसा करने वाले 7वें कीवी बल्लेबाज होंगे। रॉस टेलर (7,683), केन विलियमसन (7,651), स्टीफन फ्लेमिंग (7,172), ब्रेंडन मैकुलम (6,453), मार्टिन क्रो (5,444), और जॉन राइट (5,334) उनसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हैं। इस बीच लैथम (4,856) राइट (5,260) के बाद 5,000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज होंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ लैथम का प्रदर्शन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लैथम ने 12 टेस्ट खेले हैं और 29.09 की औसत से 611 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105 रन है। दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ लैथम ने अपना 13वां टेस्ट शतक लगाया था। इसी के साथ उन्होंने राइट के 12 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा और वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए थे।
पहले टेस्ट में नहीं चला था लैथम का बल्ला
न्यूजीलैंड दो मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है। लैथम का प्रदर्शन पहले मैच में कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इस सीरीज से पहले भारत के खिलाफ लैथम वनडे सीरीज में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे और 3 मैचों में 0, 1 और 24 का स्कोर ही बना पाए थे।