
न्यूजबाइट्स हिंदी की साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश, बाबर आजम के हाथों में कमान
क्या है खबर?
साल 2022 वनडे क्रिकेट के लिए ज्यादा खास नहीं रहा। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण टी-20 क्रिकेट विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) रहा।
हालांकि, कई खिलाड़ियों ने इस दौरान मिले अवसर को भूनाया और शानदार प्रदर्शन किया।
वनडे विश्व कप-2023 को देखते हुए उनके प्रदर्शन को हल्के में लेना भूल होगी।
ऐसे में न्यूजबाइट्स हिंदी ने इस साल की वनडे की सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनी है।
पाकिस्तान के बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाया गया है।
शुभमन गिल
ट्रेविस हेड और शुभमन गिल होंगे सलामी बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 2022 में सलामी बल्लेबाजी करते नजर आए।
एरोन फिंच के संन्यास के बाद उन्होंने वनडे में अपनी जगह पक्की कर ली है।
हेड ने नौ एकदिवसीय मैचों में 68.75 की औसत से 550 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाया है।
भारत के शुभमन गिल ने इस साल 70.88 की चौंका देने वाली औसत के साथ रन बनाए हैं। वह हेड के जोड़ीदार होंगे। उनका स्ट्राइक रेट 102.57 का रहा है।
बाबर आजम
कप्तान बाबर तीसरे नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी
इस साल बाबर आजम ने नौ वनडे मैच में पाकिस्तान की कप्तानी की है और टीम को आठ मुकाबलों में जीत मिली है।
इस दौरान उन्होंने 84.87 की शानदार औसत और 90.77 के स्ट्राइक रेट से 679 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान तीन शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं।
बाबर इस साल 600 से ज्यादा एकदिवसीय रन बनाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।
न्यूजबाइट्स हिंदी ने उनके इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम का कप्तान चुना है।
श्रेयस अय्यर
मध्यमक्रम में बेहतरीन रहा है श्रेयस अय्यर, टॉम लैथम का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में इस साल टेस्ट खेलने वाले देशों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 17 एकदिवसीय मैचों में 55.69 की शानदार औसत से 724 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं।
वहीं, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने अपनी टीम लिए सबसे अधिक 558 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 55.80 का रहा है।
सिंकदर रजा
सिकंदर रजा और शाकिब अल हसन ने ऑलराउंडर के रूप में बनाई जगह
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा के लिए साल 2022 शानदार रहा है।उन्होंने वनडे में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 645 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनका औसत 49.61 का है। रजा ने तीन शतक और दो अर्द्धशतक लगाए हैं।
इसी तरह उन्होंने 3/56 की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ आठ विकेट भी लिए हैं।
वहीं, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने नौ मैच में 235 रन बनाए हैं। उन्होंने 22.88 की औसत से 17 विकेट भी झटके हैं।
ट्रेंट बोल्ट
बोल्ट, हेजलवुड, जोसेफ और राशिद चार विशेषज्ञ गेंदबाज
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे।
बोल्ट ने इस साल छह एकदिवसीय मैचों में 12.38 की औसत से 18 विकेट लिए हैं।
वहीं, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 मैच में 15 विकेट झटके हैं।
वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने 25.70 की औसत से 27 विकेट लिए हैं।
राशिद खान ने इस 12 मैच में सिर्फ 18.39 की औसत से 23 विकेट लिए हैं।
शुभमन गिल
साल 2022 के लिए न्यूजबाइट्स हिंदी की सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश
साल 2022 के लिए न्यूजबाइट्स हिंदी की सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश इस प्रकार है:- ट्रेविस हेड, शुभमन गिल, बाबर आजम (कप्तान), श्रेयस अय्यर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, शाकिब अल हसन, अल्जारी जोसेफ, राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट, जोश हेजलवुड।