न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में मिली बम की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई
इंग्लैंड के खिलाफ लीसेस्टर में खेले जाने वाले तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले न्यूजीलैंड की महिला टीम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को न्यूजीलैंड टीम से संबंधित एक धमकी भरा ईमेल मिला था। मामले की जांच के बाद इस मेल को विश्वसनीय नहीं माना गया। ऐसे में इस धमकी के बावजूद इस वनडे सीरीज की आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। एक नजर पूरी खबर पर।
धमकी को विश्वसनीय नहीं माना गया- NZC
क्रिकइंफो के मुताबिक न्यूजीलैंड टीम प्रबंधन के एक सदस्य से सम्पर्क करके बताया गया कि उनकी टीम जिस होटल में रुकी है, वहां पर बम रख दिया जाएगा। NZC ने मंगलवार को अपने बयान में कहा, "ECB को NZC से संबंधित एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। हालांकि यह विशेष रूप से न्यूजीलैंड के लिए नहीं था, लेकिन इसे गंभीरता से लिया गया है। इसकी जांच की गई और इसे विश्वसनीय नहीं माना गया।"
न्यूजीलैंड के ट्रेनिंग रद्द करने की खबरें झूठी हैं- NZC
इसके अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि कीवी टीम खतरे के डर से ट्रेनिंग करने नहीं आई है। NZC ने कहा, "न्यूजीलैंड की टीम अब लीसेस्टर में आ गई है और एहतियात के तौर पर उनके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। न्यूजीलैंड के ट्रेनिंग रद्द करने की खबरें झूठी हैं। आज टीम ने यात्रा करनी थी इसीलिए ट्रेनिंग निर्धारित नहीं की गई थी।"
फिलहाल वनडे सीरीज में बढ़त में हैं इंग्लैंड
न्यूजीलैंड की महिला टीम वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इस समय इंग्लैंड दौरे पर मौजूद है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। अब दोनों देशों के बीच इस समय वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर इंग्लैंड ने फिलहाल 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। वहीं सीरीज का तीसरा, चौथा और पांचवा वनडे क्रमशः 21, 23 और 26 सितंबर को खेला जाएगा।
सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर चुकी है न्यूजीलैंड पुरुष टीम
न्यूजीलैंड की पुरुष टीम 18 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर गई थी, जो सुरक्षा कारणों से रद्द किया था था। इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम में कई सीनियर खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेल रहे हैं। PCB ने अपने बयान में बताया था कि सीरीज का इस तरह रद्द होना बेहद निराशाजनक है और प्रधानमंत्री इमरान खान ने सुरक्षा को लेकर न्यूजीलैंड की अपनी समकक्ष से बात भी की थी।