न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: दिनेश चांदीमल ने टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन पूरे किए, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।
मैच के चौथे दिन श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 5,000 रन पूरे कर लिए।
आइए चांदीमल की पारी और टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऐसा करने वाले श्रीलंका के 11वें बल्लेबाज बने चांदीमल
चांदीमल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2011 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी। 33 साल के चांदीमल टेस्ट क्रिकेट में इस आंकड़े को पार करने वाले केवल 11वें श्रीलंकन क्रिकेटर हैं।
श्रीलंका की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 134 टेस्ट मैचों में 12,400 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर महेला जयवर्धने का नाम है जिन्होंने 149 टेस्ट में 11,814 रन बनाए थे।
रिपोर्ट
कैसा रहा है चांदीमल का टेस्ट करियर?
चांदीमल टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 105वें क्रिकेटर बने हैं।
साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले चांदीमल ने श्रीलंका के लिए 71 टेस्ट मैच खेले हैं।
129 पारियों में उन्होंने अब तक 43.25 की औसत और 49.30 की स्ट्राइक रेट से 5,017 रन बनाए हैं। वह इस फॉर्मेट में 1 दोहरा शतक, 13 शतक और 24 अर्धशतक जमा चुके हैं।
रिपोर्ट
न्यूजीलैंड के खिलाफ चांदीमल का टेस्ट में प्रदर्शन
दाएं हाथ के बल्लेबाज चांदीमल के टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं।
साल 2015 से लेकर 2023 तक उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में अब तक 38.27 की बल्लेबाजी औसत और 41.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,019 गेंदों का सामना करते हुए 421 रन बनाए हैं।
कीवी टीम के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 83 के उच्चतम स्कोर के साथ अब तक 4 अर्धशतक जमाए हैं।
रिपोर्ट
बराबरी पर आया मुकाबला, कीवियों को 285 रन का लक्ष्य
क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच बराबरी पर आ गया है। जहां दोनों टीमों के लिए मैच में जीत की बराबर संभावना नजर आ रही है।
श्रीलंका ने इस मैच में मेजबान टीम को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया है।
श्रीलंका ने पहली पारी में 355 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 373 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 10 ओवरों में 18/1 रन बनाए हैं।