न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: टिम साउथी ने 15वीं बार झटके पारी में 5 विकेट, जानिए आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टिम साउथी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए हैं। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका अपनी पहली पारी में 355 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। श्रीलंका से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए हैं। आइए साउथी के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा साउथी का प्रदर्शन
साउथी ने 26.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 64 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 18 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 44 रन देते हुए ओशदा फर्नांडो, कुसल मेंडिस और दिनेश चांदीमल के विकेट चटकाए थे। इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने असिता फर्नांडो और धनंजया डी सिल्वा के विकेट हासिल किए। उनके अलावा मेट हेनरी ने 4 और माइकल ब्रेसवेल ने 1 विकेट लिया।
साउथी ने 15वीं बार हासिल किए कम से कम 5 विकेट
साउथी ने अपने टेस्ट करियर में 15वीं बार, पारी में कम से कम 5 विकेट हासिल किए हैं। न्यूजीलैंड की ओर से उनसे ज्यादा बार ये कारनामा रिचर्ड हेडली (36) और डेनियल विटोरी (20) ने किया है। यह नौवां मौका है, जब साउथी ने घरेलू टेस्ट में खेलते हुए पारी में कम से कम 5 विकेट लिए हैं। कीवी टीम से उनसे ज्यादा बार घरेलू टेस्ट में ये कारनामा हेडली (15) ने किया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट वाले कीवी गेंदबाज बने साउथी
क्राइस्टचर्च टेस्ट के दौरान ही साउथी ने टेस्ट विकेटों के मामले में विटोरी को पीछे छोड़ दिया था और न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। साउथी के टेस्ट करियर में 364 विकेट हो गए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 432 पारियों में 29.38 की औसत से 708 विकेट ले लिए हैं।
मुश्किल में घिरी न्यूजीलैंड
क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में नजर आ रही है। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए हैं और श्रीलंकाई टीम की पहली पारी (355/10) के आधार पर फिलहाल 193 रन से पीछे है। स्टम्प्स तक क्रीज में डेरिल मिचेल (40) और माइकल ब्रेसवेल (9) बने हुए हैं।