न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: टेस्ट क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 9 मार्च से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में शुरू होने जा रही है। यह सीरीज ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के चरण का हिस्सा है। विशेष रूप से श्रीलंका के पास अभी भी WTC के फाइनल में पहुचने का मौका है। जून में होने वाले WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। आइए इस सीरीज की अहम जानकारियों पर नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट मैचों में आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अब तक 36 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से कीवी टीम ने 16 मुकाबले जीते हैं, जबकि श्रीलंका 9 मैच जीतने में कामयाब रही है। दोनों के बीच 11 मैच ड्रॉ रहे हैं। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ घर में 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 11 जीते हैं और केवल 2 हारे हैं, वहीं इस दौरान 6 मैच ड्रॉ भी रहे।
कीवी खिलाड़ियों की नजर इन रिकॉर्ड्स पर
केन विलियमसन और टॉम लैथम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में 1,000 रन बनाने के करीब हैं। विलियमसन ने 66.13 की औसत से 992 रन बनाए हैं और उनके नाम तीन शतक और पांच अर्धशतक हैं। लेथम ने 77.25 की औसत से 927 रन बनाए हैं और उनके खाते में चार शतक हैं। विलियमसन और लैथम दोनों न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैचों में 1,000 से अधिक रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (1,166) के साथ जुड़ सकते हैं।
एंजेलो मैथ्यूज हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
एंजेलो मैथ्यूज भी कीवी टीम के खिलाफ 1,000 रन पूरे करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उन्होंने 52.43 की औसत से 839 रन बनाए हैं। वह कुमार संगाकारा के 887 रनों के आंकड़े को पार करने के लिए तैयार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ महेला जयवर्धने (1,028) के बाद 1,000 से अधिक रन बनाने वाले मैथ्यूज श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यूज (6,953) टेस्ट मैचों में 7,000 रन पूरे करने के भी करीब हैं।
साउथी और वैगनर भी रिकॉर्ड बनाने के करीब
टिम साउथी श्रीलंका के खिलाफ सबसे सफल कीवी गेंदबाज हैं, जिन्होंने 18.07 की औसत से 53 विकेट लिए हैं। साउथी टेस्ट में 29.33 की औसत से 359 विकेट ले चुके हैं। तेज गेंदबाज साउथी पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी और इमरान खान (362) को पीछे छोड़ने के करीब हैं। नील वैगनर ने श्रीलंका के खिलाफ 33.50 की औसत से 18 विकेट लिए हैं। वह न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैचों में 25 से अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे कीवी गेंदबाज बन सकते हैं।