
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: पहले टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 मार्च से खेला जाना है। श्रीलंका इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की दौड़ में बनी हुई है, ऐसे में उनके लिए यह सीरीज अहम रहने वाली है।
न्यूजीलैंड को उनके घर पर टेस्ट में हराना श्रीलंका के लिए आसान नहीं होगा।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
हेड-टू-हेड
श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें आपस में 36 टेस्ट में आमने-सामने हुई है, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 16 मैच जीते हैं जबकि 9 टेस्ट में श्रीलंका ने जीत हासिल की है। इस बीच 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। न्यूजीलैंड की धरती पर श्रीलंका को 19 टेस्ट में 2 जीत और 11 हार (ड्रॉ- 6) मिली हैं।
श्रीलंकाई टीम ने आखिरी बार दिसंबर 2006 में न्यूजीलैंड में कोई टेस्ट जीता था। इससे पहले उन्होंने मार्च 1995 में दर्ज की थी।
श्रीलंका
ऐसी हो सकती है श्रीलंका की टीम
इस न्यूजीलैंड दौरे पर श्रीलंका को अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह न्यूजीलैंड में 6 टेस्ट में 55.88 की उम्दा औसत के साथ 503 रन बना चुके हैं। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी।
संभावित एकादश: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), ओशदा फर्नांडो, कुसाल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, दिनेश चांदीमल, निरोशन डिकवेला, रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, चमिका करुणारत्ने और असिथा फर्नांडो।
न्यूजीलैंड
इस संयोजन के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराया था। कीवी टीम से केन विलियमसन ने शतक लगाया था। उनके अलावा टॉम ब्लंडेल ने दोनों परियों में अच्छी बल्लेबाजी की थी। मेजबान टीम चाहेगी कि ये बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ भी अपनी उपयोगिता साबित करें।
संभावित एकादश: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (कप्तान), मैट हेनरी और नील वैगनर।
रिकॉर्ड्स
पहले टेस्ट के दौरान ये रिकॉर्ड्स होंगे दांव पर
विलियमसन को 8,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बनने के लिए 213 रनों की आवश्यकता है।
साउथी 3 विकेट और लेते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों के मामले में डेनियल विटोरी (705) को पीछे छोड़ देंगे।
एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट में 45.14 की औसत से 6,953 रन बनाए हैं। वह 7,000 टेस्ट रन वाले तीसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन सकते हैं। दिनेश चांदीमल टेस्ट में 5,000 रन के आंकड़े को छूने से 64 रन दूर हैं।
ड्रीम 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस और टॉम ब्लंडेल।
बल्लेबाज: एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन और टॉम लैथम।
ऑलराउंडर: चमीका करूणारत्ने और माइकल ब्रेसवेल।
गेंदबाज: मैट हेनरी, नील वैग्नर और टिम साउथी।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 9 मार्च (गुरुवार) से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।