न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। श्रीलंका की यह दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज हार के बाद पहली जीत थी। मेहमानों के पास पहली बार कीवी धरती पर टी-20 सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
टी-20 फॉर्मेट में संघर्ष कर रहा है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड हालिया दिनों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में संघर्ष करता नजर आ रहा है। उसने पिछले 9 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है। एक आयरलैंड के खिलाफ और दूसरी भारत के खिलाफ। श्रीलंका सीरीज से पहले अपने आखिरी टी-20 मैच में टीम को 168 रन से हार मिली थी। संभावित एकादश: विल यंग, मार्क चैपमैन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, हेनरी शिपले, एडम मिल्ने और मैट हेनरी।
श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए कीवियों को रोकना बड़ी चुनौती
श्रीलंका ने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर खेलते हुए हराया था। इससे टीम को कुछ हिम्मत और मनोवैज्ञानिक बढ़त मिली होगी। मेहमानों को एक बार फिर कुसल परेरा और चरित असलंका से बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजों को रन लुटाने में थोड़ी कंजूरी दिखानी होगी। संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिक करुणारत्ने, महेश तीक्षाना, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका।
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैचों के आंकड़े
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक कुल 21 बार आमना-सामना हुआ है। कीवी टीम इनमें से 11 मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर श्रीलंका ने 9 मैच में बाजी मारी है। दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा है। न्यूजीलैंड की धरती पर दोनों के बीच अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं इनमें से ब्लैक कैप्स ने 4 और श्रीलंका ने 2 जीते हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी होंगी नजरें
डेरिल मिचेल ने पिछले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 139.43 की स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए हैं। कुसल मेंडिस और चरित असलंका ने पिछले 10 मैच में क्रमशः 327 और 266 रन बनाए हैं। अनुभवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने पिछले 10 मैच में 7.61 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट झटके हैं। वनिंदु हसरंगा ने पिछले 10 मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए 7.71 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: चरिथ असलंका (उपकप्तान), पथुम निसांका और दासुन शनाका। ऑलराउंडर्स: डेरिल मिचेल (कप्तान), जिमी नीशम, रचिन रवींद्र और वनिंदु हसरंगा। गेंदबाज: महेश तीक्षाना, दिलशान मदुशंका और ईश सोढ़ी। न्यूजीलैंड और श्रीलंका टीमों के बीच होने वाला यह मैच 5 अप्रैल (बुधवार) को यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।