वनडे में टी-20 से भी खराब खेली श्रीलंका टीम, न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली सबसे बड़ी हार
क्या है खबर?
ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 198 रन रन से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पूर्व दोनों टीमों के बीच खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पर भी मेजबानों ने 2-0 से कब्जा जमाया था।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 49.3 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 274 रन बनाए। टीम की ओर से ऑलराउंडर फिन एलन (51) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
275 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी श्रीलंका टीम ने 19.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर केवल 76 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।
श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए हेनरी शिपली ने 5 विकेट लिए।
रिपोर्ट
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसे लड़खड़ाया श्रीलंका
न्यूजीलैंड की टीम द्वारा दिए गए 275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही।
सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका 10 रन बनाकर शिपले का शिकार बने। इसके बाद नुवानिडू फर्नांडो (4), कुसल मेंडिस (0) और चरिथ असलंका (9) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए।
नियमित रूप से विकेट गिरने के चक्कर में श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 76 रन पर ही ढेर हो गई।
रिपोर्ट
वनडे में श्रीलंका का 5वां सबसे न्यूनतम स्कोर
अपनी लचर बल्लेबाजी के चलते श्रीलंका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह श्रीलंका का वनडे क्रिकेट में 5वां न्यूनतम स्कोर है।
वैसे टीम का वनडे में न्यूनतम स्कोर 43 रन का है, जो उसने जनवरी, 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
दूसरा न्यूनतम स्कोर 55 रन का है जो टीम ने दिसंबर 1986 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। टीम का तीसरा और चौथा न्यूनतम स्कोर क्रमशः 67 (इंग्लैंड) और 73 रन (भारत) का है।
रिपोर्ट
वनडे में श्रीलंका की पांचवीं सबसे बड़ी हार
वनडे में यह श्रीलंका की पांचवीं सबसे बड़ी हार है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उसकी इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी हार है।
श्रीलंका को वनडे में सबसे बड़ी हार भारत के खिलाफ जनवरी, 2023 में मिली थी। तिरुवनंतपुरम वनडे में उसे 317 रन से हार मिली थी।
श्रीलंका को दूसरी सबसे बड़ी हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (258 रन, 2012) मिली है। वनडे में टीम की तीसरी और चौथी सबसे बड़ी हार क्रमश 232 और 217 रन की है।
रिपोर्ट
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का धमाल
श्रीलंका को शर्मनाक हार के पीछे धकेलने में कीवी गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। शिपले टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।
ये उनके वनडे करियर का पहला पांच विकेट हॉल रहा। खास बात ये रही कि उन्होंने अपने चौथे मुकाबले में इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। उनके अलावा न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल और ब्लेयर टिकनर भी 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
रिपोर्ट
ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी तो नहीं खेल पाया, लेकिन बल्लेबाजों की साझा प्रयास से टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई।
टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज एलन ने सबसे अधिक 51 रन बनाए। इसके अलावा रचिन रविंद्र 49 रन बनाने में कामयाब रहे।
ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने 47 रन बनाते हुए अहम योगदान दिया और ग्लेन फिलिप्स भी 39 रन बनाने में सफल रहे।