न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: हेनरी सिपले ने पहली बार वनडे में लिए 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में हेनरी सिपले ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटक लिए हैं। ये उनके वनडे करियर का पहला 5 विकेट हॉल है। उन्होंने अपने चौथे मुकाबले में ये कारनामा किया है। मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 274 रन बनाए थे। जवाब में सिपले ने श्रीलंका के शुरुआती झटके दिए। आइए सिपले के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा है सिपले का वनडे करियर?
सिपले ने 9 जनवरी, 2023 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्हें 4 मैच में मौका मिला। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में सिपले ने 28 रन दिए थे और उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ हैदराबाद में वनडे मैच खेला और 74 रन देकर 2 विकेट लिए थे। रायपुर वनडे में उन्होंने भारत के खिलाफ 29 रन देकर 1 विकेट लिया था।
घरेलू क्रिकेट में लगातार करते आए हैं शानदार प्रदर्शन
सिपले अभी 26 साल के हैं और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में 42 मैच खेले हैं और 41 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 22 मैच में 27.95 की औसत से 59 विकेट लिए है। टी-20 क्रिकेट में सिपले को 34 मुकाबलों में मौका मिला है और उन्होंने 21.90 की औसत से 31 विकेट मिला है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/23 का रहा है।
बल्लेबाजी में भी कमाल करते हैं शिपले
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शिपले ने 22 मैच में 24.78 की औसत से 793 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन रहा है। उन्होंने 22 मुकाबलों में 6 अर्धशतक लगाए हैं। लिस्ट-A करियर में शिपले ने 42 मैच में 495 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनका औसत 19.80 का रहा है। टी-20 क्रिकेट में शिपले का स्ट्राइक रेट 139.33 का है और उन्होंने 34 मैच में 333 रन बनाए हैं।
कैसी रही श्रीलंका की पारी?
न्यूजीलैंड की टीम द्वारा दिए गए 275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को शुरुआती झटके लगे। सिपले ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को 10 रन बनाने के बाद आउट कर दिया। नुवानिडू फर्नांडो 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सिपले ने कुसल मेंडिस (0) और चरिथ असलंका (9) को भी पवेलियन की राह दिखाई। श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज मैच में अच्छा नहीं कर पाया और टीम 198 रन के बड़े अंतर से मुकाबला हार गई।