न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में हो सकती है कांटे की टक्कर, जानें संभावित टीमें, ड्रीम इलेवन
2019 क्रिकेट विश्व कप का 25वां मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जून को एजबेस्टन, बर्मिघम में खेला जाएगा। 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में यह दोनों टीमें जब आमने-सामने थीं, तो न्यूज़ीलैंड ने बाज़ी मारी थी। ऐसे में अफ्रीका उस हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी। न्यूज़ीलैंड ने इस विश्व कप में अब तक तीन मैच जीते हैं, तो साउथ अफ्रीका को अभी तक सिर्फ एक जीत ही नसीब हुई है। पढ़े प्रीव्यू और ड्रीम इलेवन।
न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड में न्यूज़ीलैंड, अफ्रीका से काफी आगे है। दोनों टीमें विश्व कप में अब तक सात बार आमने-सामने आईं हैं, जिसमें पांच मैच न्यूज़ीलैंड ने जीते हैं, तो सिर्फ दो मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है।
कॉलिन मुनरो की जगह हेनरी निकल्स को मिल सकता है मौका
न्यूज़ीलैंड के लिए इस मैच में कॉलिन मुनरो की जगह हेनरी निकल्स पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ऐसे में हेनरी निकल्स, मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन टॉप तीन में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेम्स नीशम और कॉलिन डिग्रांडहोम के ज़िम्मे हो सकती है। गेंदबाज़ी में ऑफ स्पिनर मिचेल सैंटनर के साथ तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है।
सेम टीम के साथ उतर सकती है साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 2019 विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। ऐसे में वो उसी प्लेइंग इलेवन के साथ न्यूजीलैंड का भी सामना कर सकती है। इसका मतलब है कि जेपी ड्यूमिनी और लुंगी नगिदी को अभी बेंच पर ही बैठना पड़ेगा। वहीं लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी करने वाले तेज़ गेंदबाज़ ब्यूरेन हेंड्रिक्स को एक और मौका मिल सकता है।
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- हेनरी निकल्स, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डिग्रांडहोम, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट। साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- हाशिम आमला, क्विंडन डिकॉक (विकेटकीपर), एडम मार्करम, फैफ डूप्लेसिस (कप्तान), वान डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडीले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, इमरान ताहिर, ब्यूरेन हेंड्रिक्स और कगीसो रबाडा।
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका: हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक और टॉम लाथम। बल्लेबाज़- केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेविड मिलर, एडन मार्करम और फैफ डुप्लेसिस (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर- जेम्स नीशम। गेंदबाज़- कगीसो रबाडा, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।