न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: नील ब्रांड ने पहले टेस्ट के पहली पारी में लिए 6 विकेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के नील ब्रांड ने 6 विकेट लिए। प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ब्रांड दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे हैं और अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं। ऐसे में ब्रांड अब डेब्यू टेस्ट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले कप्तान बन गए हैं। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद न्यूजीलैंड ने 511 रन का बड़ा स्कोर बनाया है। आइए उनके प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा ब्रांड का प्रदर्शन
बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले ब्रांड ने डेरिल मिचेल (34) को अपने टेस्ट करियर का पहला शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने ग्लेन फिलिप्स (39), मिचेल सेंटनर (2), मैट हेनरी (27), रचिन रविंद्र (240) और टिम साउथी (0) के भी विकेट चटकाए। 27 वर्षीय ब्रांड ने कुल 26 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 119 रन देते हुए 6 विकेट लिए। उनके अलावा रुआन डी स्वार्ड्ट ने 2 विकेट अपने नाम किए।
इस विशेष सूची में शामिल हुए नील ब्रांड
ब्रांड ने बांग्लादेश के नईमुर रहमान का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2000 में भारत के खिलाफ कप्तानी करते हुए डेब्यू किया था। उन्होंने ढाका में खेले गए उस मुकाबले में 132 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। ब्रांड डेब्यू टेस्ट में बतौर कप्तान 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ब्रांड और रहमान के अलावा इंग्लैंड के ऑब्रे स्मिथ (5/19) ऐसा कर चुके हैं।
ब्रांड ने हासिल की ये उपलब्धि
ब्रांड ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओपनिंग भी की। हालांकि, वह सिर्फ 4 रन ही बना सके। वह अब डेब्यू टेस्ट में कप्तानी करते हुए 5 विकेट हॉल लेने के साथ-साथ ओपनिंग करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं।
ब्रांड के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू से पहले ब्रांड ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 51 मैच खेले थे, जिसमें 39.27 की औसत से 2,906 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 6 शतक के अलावा 20 अर्धशतक भी जड़े हैं थे। गेंदबाजी में उन्होंने 81 पारियों में 30.81 की औसत के साथ 72 विकेट चटकाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अब अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला 5 विकेट हॉल लिया है।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाया विशाल स्कोर
कीवी टीम से पहली पारी में केन विलियमसन ने शतक (118) और रविंद्र ने दोहरा शतक (240) लगाया। शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की बदौलत मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 511 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी में खराब शुरुआत रही है। प्रोटियाज टीम ने दूसरे दिन के तीसरे सत्र के दौरान अपने 19 ओवर की बल्लेबाजी में 53/3 का स्कोर बना लिया है। मेहमान टीम फिलहाल संकट में नजर आ रही है।