न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: डेविड मिलर ने जड़ा इस विश्व कप का पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 32वें मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों पर 176.67 की स्ट्राइक रेट से 53 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े। मिलर का यह मौजूदा विश्व कप में पहला और वनडे करियर का 24वां अर्धशतक है। इस प्रारूप में उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं।
टूर्नामेंट में मिलर का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में मिलर के प्रदर्शन की बात करें तो पहले मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 21 गेंदों पर 39 रन जड़े थे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 17, नीदरलैंड के खिलाफ 43 रन और इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 5 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ मिलर 15 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे थे। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 33 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली थी।
ऐसा रहा है मिलर का वनडे और टी-20 करियर
2010 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले मिलर ने अब तक 167 वनडे मुकाबले खेले हैं। 144 पारियों में उन्होंने 42.67 की औसत के साथ 4,310 रन बनाए हैं। मिलर ने अपने रन 104.41 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 139 रन है। उन्होंने 114 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 99 पारियों में 34.12 की औसत और 144.78 की स्ट्राइक रेट से 2,218 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 6 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं।