Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टेस्ट: हैमिल्टन में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
पहले मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने बनाई हुई है बढ़त (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टेस्ट: हैमिल्टन में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?

Feb 12, 2024
12:55 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 13 फरवरी से हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा। पहला मुकाबला जीतकर बढ़त बना चुकी मेजबान टीम के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका होगा। दिलचस्प रूप से अब तक कीवी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस बीच हैमिल्टन में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने खेले हैं यहां 27 टेस्ट

न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर अब तक कुल 27 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 13 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 6 में शिकस्त का सामना किया है। इस बीच 8 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। मेजबान टीम ने इस मैदान पर पिछले 8 टेस्ट में हार नहीं झेली है। बता दें कि कीवी टीम ने यहां पर अपना आखिरी टेस्ट 2012 में हारा था। न्यूजीलैंड ने यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर (715/6 पारी घोषित) भी बनाया है।

दक्षिण अफ्रीका

हैमिल्टन में दक्षिण अफ्रीका ने नहीं हारा है कोई टेस्ट 

दक्षिण अफ्रीका ने हैमिल्टन में कुल 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 1 में जीत दर्ज की है जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। यहां प्रोटियाज टीम ने 2004 में अपना पहला टेस्ट खेला था, जो ड्रॉ रहा था। इसके बाद 2012 में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां 2017 में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपना पिछला टेस्ट खेला था, जो ड्रॉ रहा था।

रन

इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन

हैमिल्टन में सर्वाधिक रन केन विलियमसन ने बनाए हैं। पूर्व कीवी कप्तान ने यहां पर 17 पारियों में 88.42 की औसत से 1,238 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक भी शामिल है। उनके बाद इस सूची में रॉस टेलर (1,104) और स्टीफन फ्लेमिंग (789) हैं। टॉम लैथम ने यहां 7 टेस्ट में 52.36 की औसत से 576 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका से जैक्स कैलिस ने 124.00 की औसत से 248 रन बनाए हुए हैं।

विकेट

इन गेंदबाजों ने किया है कमाल

हैमिल्टन में सर्वाधिक विकेट टिम साउथी ने लिए हैं। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने यहां पर 10 मैचों में 22.17 की औसत से 51 विकेट लिए हैं। उनके बाद इस सूची में नील वैगनर (39) और डेनियल विटोरी (39) हैं। दक्षिण अफ्रीका से वर्नोन फिलेंडर यहां पर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने इस मैदान पर 3 पारियों में 19.30 की औसत के साथ 10 विकेट लिए हैं।

अन्य आंकड़े

हैमिल्टन के अन्य आंकड़ों पर एक नजर

हैमिल्टन में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी विलियमसन ने खेली है। उन्होंने 2020 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 251 रन की पारी खेली थी। इस मैदान पर सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़े क्रिस केर्न्स के नाम पर है। इस पूर्व खिलाड़ी ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी में 27 रन देते हुए 7 विकेट लिए थे। यहां सबसे कम टीम स्कोर का अनचाहा रिकॉर्ड भी न्यूजीलैंड ने नाम (93 बनाम पाकिस्तान, 1993) दर्ज है।

पोल

क्या न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में सफल होगी?