
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने गंवाए शुरुआती विकेट, रोचक रहा दूसरा दिन
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में रचिन रविंद्र के दोहरे शतक (240) की बदौलत 511 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
जवाब में मेहमान टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में 80/4 का स्कोर बनाया है और टीम 431 रन से पीछे चल रही है।
फिलहाल क्रीज पर कीगन पीटरसन (2*) और डेविड बेडिंघम (29*) मौजूद हैं।
न्यूजीलैंड
ऐसी रही न्यूजीलैंड की पहली पारी
पहले दिन के स्कोर 258/2 से आगे खेलने उतरी कीवी टीम को दूसरे दिन विलियमसन के रूप में पहला झटका लगा। वह 118 रन बनाकर आउट हुए।
उनके विकेट के पतन के बावजूद रविंद्र ने बल्लेबाजी करना जारी रखा और अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 39 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 144 ओवर बल्लेबाजी की।
विलियमसन
विलियमसन ने लगाया अपना 30वां टेस्ट शतक
न्यूजीलैंड ने जब महज 2 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया था, जब विलियमसन क्रीज पर आए थे। उन्होंने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की और 144 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया।
विपक्षी गेंदबाज विलियमसन के विकेट के लिए तरसते हुए दिखे और इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 289 गेंदों पर 116 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके भी लगाए।
रविंद्र
रविंद्र ने लगाया अपना पहला दोहरा शतक
रविंद्र ने माउंट माउंगानुई में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया।
वह प्रोटियाज टीम के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए। रविंद्र ने 366 गेंदों पर 240 रन की पारी खेली, जिसमें 26 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
उन्होंने विलियमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 232 रन की साझेदारी की।
ब्रांड
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान नील ब्रांड ने लिए 6 विकेट
बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान नील ब्रांड ने डेरिल मिचेल (34) को अपने टेस्ट करियर का पहला शिकार बनाया।
इसके बाद उन्होंने ग्लेन फिलिप्स (39), मिचेल सेंटनर (2), मैट हेनरी (27), रविंद्र (240) और टिम साउथी (0) के भी विकेट चटकाए। 27 वर्षीय ब्रांड ने कुल 26 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 119 रन देते हुए 6 विकेट लिए।
उनके अलावा रुआन डी स्वार्ड्ट ने 2 विकेट अपने नाम किए।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी बल्लेबाजी में निराश किया। गेंदबाजी में कमाल करने वाले ब्रांड बल्लेबाजी में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनके सलामी जोड़ीदार एडवर्ड मूर 23 रन बनाकर आउट हो गए।
उनके अलावा रेनार्ड वैन टोन्डर (0) और जुबैर हमजा (22) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
न्यूजीलैंड से काइल जैमीसन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। उनके अलावा मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी ने 1-1 विकेट लिए।