त्रिकोणीय सीरीज 2025: न्यूजीलैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय वनडे सीरीज 2025 के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया।
कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबले में मेजबान टीम ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 242 रन बनाए।
जवाब में न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (57) और टॉम लैथम (56) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 46वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
फखर जमान (10) के जल्दी आउट होने के बाद बाबर आजम (28), मोहम्मद रिजवान (46) और सलमान आगा (45) ने उपयोगी योगदान दिया।
मध्यक्रम में तैय्यब ताहिर ने 38 रन की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 250 के करीब पहुंचाया।
जवाब में विल यंग (5) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इसके बाद विलियमसन (34) और डेवोन कॉनवे (48) ने अच्छी पारियां खेलीं। इसके बाद मिचेल और लैथम ने अर्धशतक लगाते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई।
बाबर
सबसे तेज 6,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर
बाबर ने 34 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए और इस बीच अपने 6,000 वनडे रन पूरे किए।
126 वनडे की 123वीं पारी में बाबर ने अपने 6,000 रन पूरे किए हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने भी 126 वनडे की 123 पारियों में यह कारनामा किया था।
ऐसे में बाबर मैच और पारी के हिसाब से सबसे तेज (संयुक्त रूप से) ये आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने हैं।
विलियम
विलियम ओरूके ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
तेज गेंदबाज ओरूके ने 9.3 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 43 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। उन्होंने फखर, रिजवान, फहीम और नसीम को अपना शिकार बनाया।
यह उनके अब तक के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
वहीं, कप्तान मिचेल सेंटनर ने अपने 10 ओवर के कोटे में सिर्फ 20 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए।
माइकल ब्रेसवेल ने 38 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।
मिचेल
मिचेल ने अपना 7वां अर्धशतक लगाया
मिचेल ने अपने वनडे करियर का 7वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 गेंदों पर 57 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए।
पाकिस्तान के विरुद्ध मिचेल का दूसरा अर्धशतक रहा।
इस टीम के विरुद्ध मिचेल ने 10 पारियों में 53.60 की औसत और 95.03 की स्ट्राइक रेट से 536 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 129 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक भी लगाए हैं।
लैथम
टॉम लैथम ने लगाया अपना 25वां अर्धशतक
लैथम ने 60 गेंदों में अपने वनडे करियर का 25वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और कीवी टीम की जीत सुनिश्चित की।
लैथम और मिचेल ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 88 गेंदों पर 87 रन की साझेदारी भी निभाई।
इसके बाद उन्होंने 5वें विकेट के लिए ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी की।
वह 64 गेंदों में 56 रन बनाकर 5वें विकेट के रूप में आउट हुए।