Page Loader
बाबर आजम ने रचा इतिहास, सबसे तेज 6,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
बाबर आजम ने पूरे किए 6,000 वनडे रन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

बाबर आजम ने रचा इतिहास, सबसे तेज 6,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

Feb 14, 2025
03:51 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने शुक्रवार को पाकिस्तान में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी 29 रन की पारी का 10वां रन बनाते ही उनके वनडे क्रिकेट में 6,000 रन पूरे हो गए। इसके साथ ही वह सबसे तेज 6,000 रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले एशियाई भी हैं।

बराबरी

बाबर ने की हाशिम अमला की बराबरी

बाबर ने 126 वनडे की 123वीं पारी में अपने 6,000 रन पूरे किए हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने भी 126 वनडे की 123 पारियों में यह कारनामा किया था। ऐसे में बाबर मैच और पारी के हिसाब से ऐसा करने वाले संयुक्त पहले बल्लेबाज बने हैं। हालांकि, वह सबसे तेज ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 136 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

करियर

कैसा रहा है बाबर का वनडे करियर?

बाबर ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 116 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 123 पारियों में 15 बार नाबाद रहते हुए 5,019 रन बनाए हैं। उनकी औसत 55.73 की और स्ट्राइक रेट 88.14 की रही है। इस दौरान बाबर के बल्ले से 19 शतक और 34 अर्धशतक भी निकले हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन का रहा है।