
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: जैकब डफी ने पहले टी-20 में चटाकए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की।
क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 91 रन पर ही ढेर हुई।
पाकिस्तान को सस्ते में समेटने में जैकब डफी की अहम भूमिका रही।
इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
गेंदबाजी
जोरदार रही डफी की गेंदबाजी
डफी ने अपने पहले ओवर में नवाज (0) को आउट करके अपने विकेटों का खाता खोला।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मध्यक्रम में खुशदिल (32) और फिर निचले क्रम में शाहीन अफरीदी (1) और अबरार अहमद (2) को पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने 3.4 ओवर में 14 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की। यह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उनके अलावा काइल जैमीसन ने 3 विकेट चटकाए।
आंकड़े
ऐसा है डफी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
डफी के अब 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18.26 की औसत और 7.04 की इकॉनमी रेट के साथ 23 विकेट हो गए हैं।
डफी ने दिसंबर 2020 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध अब तक 5 पारियों में 15.00 की औसत के साथ 9 विकेट लिए हैं।
घर पर खेलते हुए उन्होंने 7.06 की औसत से 5 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती न्यूजीलैंड की टीम
पहले खेलते हुए पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज अपना खाता भी नहीं खोल सके।
खराब शुरुआत के बाद भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा और टीम सस्ते में सिमट गई। पाकिस्तान से खुशदिल शाह ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।
जवाब में न्यूजीलैंड से पारी की शुरुआत करने आए टिम सीफर्ट (44) ने अच्छी पारी खेलते हुए जीत दिलाई। न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में जीत दर्ज की।
जैमिसन
जैमिसन ने चटकाए 3 विकेट
नई गेंद से काइल जैमीसन ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने मैच के पहले ओवर में मोहम्मद हारिस (0) को आउट किया।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने दूसरे ओवर में इरफान खान (1) और तीसरे ओवर में शादाब खान (3) के रूप में अहम विकेट हासिल किए।
उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 8 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की। उन्हें उम्दा गेंदबाजी के लिए प्लयेर ऑफ द मैच भी चुना गया।